अमरावती

मनपा ने होर्डिंग मालिकों के खिलाफ अपराध दर्ज करने थाने में दिया पत्र

मनपा को हर साल लग रही 1 करोडकी चपत

अमरावती/दि.21– महानगरपालिका क्षेत्र में लगे 265 अवैध होर्डिंग की वजह से मनपा को हर साल करीब एक करोड रुपए से अधिक की चपत लग रही है. इसमें 75 होर्डिंग ऐसे हैं जो इमारतों पर लगे हैैं और उनका ऑडिट न होने से वह कभी भी बडे हादसे का कारण बन सकते हैं. लगातार नोटिस देने के बाद भी कोई जवाब न मिलने से मनपा ने इमारतों पर लगे 75 होर्डिंग के मालिकों सहित 265 होर्डिंग मालिकों पर अपराध दर्ज करने संबंधित थानों को पत्र हाल ही में दिया है. जानकारी के अनुसार वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) 1 जुलाई 2017 को लागू कर दिया था. इससे होर्डिंग का विषय विवाद में आया और होर्डिंग को लेकर मामला उच्च न्यायालय में चला गया. मनपा से जीएसटी लागू होने के बाद से नियमानुसार भुगतान अदा करने को कहा लेकिन मामला नहीं सुलझा. उस समय मनपा को शहर में लगी होर्डिंग के लिए एजेंसी 87 लाख रुपए देती थी. वर्तमान में यह कीमत 1 करोड से अधिक होगी. अप्रैल 2023 और जून 2023 में नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर अब मनपा ने संबंधित थाने को अपराध दर्ज करने पत्र लिखा है जिससे मामला गर्मा सकता है.

* संपत्तिकर जैसा निर्णय नहीं
बाजार परवाना विभाग और संपत्तिकर वसूली विभाग दोनों ही अलग-अलग है. संपत्तिकर में सामान्य बढत ही नहीं बल्कि कई गुना बढने से उनमें खासी नाराजगी है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने भी धरना आंदोलन दिए है किंतु फिलहाल कोई फर्क नहीं पडा. वहीं दूसरी और अर साल एक करोड राजस्व डूबाने वाले होर्डिंग के मालिकों पर मनपा चुप्पी साधकर बैठी है. संपत्तिकर जैसा निर्णय लेने से बचती दिखाई पड रही है.

* हमने थानों को दिया है पत्र
शहर के सभी होर्डिंग अवैध है. जुलाई 2017 किसी से भी वैद्यता के लिए शुल्क नहीं जमा किया.
इमारतों पर लगे 75 होर्डिंग सहित शहर के कुल 265 होर्डिंग के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज करने हमने पत्र दिया है.
– उदय चव्हाण,
अधीक्षक, बाजार परवाना

* इमारतों पर होर्डिंग लगाने ये दस्तावेज मांगे
– इमारत बांधकाम की अनुमति
– सरंचना मजबूती प्रमाण पत्र
– एजेंसी और मालिक का अनुबंध
– इमारत के स्ट्रक्चर स्टेबिलीटी
– संपत्तिकर भरने के दस्तावेज

* इमारतों पर लगे होर्डिंग
सिटी कोतवाली –    37
राजापेठ –             21
गाडगेनगर –          11
फ्रेजरपुरा –             4
नांदगांव पेठ –         1
बडनेरा –               1

Related Articles

Back to top button