अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा को डीपीसी से 70 करोड की निधि

शालाओं के निर्माण व डिजिटाईजेशन पर रहेगा जोर

* स्वच्छता व जलापूर्ति के काम होंगे सुचारु
* लाईब्रेरी व सभागार का होगा निर्माण
* पालकमंत्री के पास रहेगा अधिकार
अमरावती /दि.2– जिला विकास समिति से अमरावती महानगर पालिका को वर्ष 2025-26 के लिए करीब 70 करोड रुपयों की नियत व्यय निधि मंजूर कराई गई है. विगत चार वर्ष के उपरांत पहली बार इतनी बडी निधि महानगर पालिका को प्राप्त होगी. जिसे मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा.
महानगर पालिका व नगर पालिका के जरिए नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं देने के उद्देश्य से जिला विकास समिति की ओर निधि की मांग का प्रस्ताव पेश किया जाता है. जिस पर विचार करते हुए पालकमंत्री द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाता है. जिसके चलते इस वर्ष अमरावती महानगर पालिका को डीपीसी से 70 करोड रुपयों की निधि मंजूर हुई है. इस निधि से प्रस्तावित विविध विकास कामों का बजट तैयार कर जिलाधीश के पास अंतिम मंजूरी हेतु भेजा जाएगा. साथ ही पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले द्वाररा सुझाए गए कामों को मनपा प्रशासन को पहली प्राथमिकता देनी होगी. जिसमें शालाओं के निर्माण सहित डिजिटलाईजेशन व लायब्ररी से निर्माण को पहली प्राथमिकता रहेगी, जिसके अनुसार मनपा प्रशासन को नियोजन करना होगा. साथ ही मनपा प्रशासन द्वारा चरणबद्ध ढंग से साफसफाई व जलापूर्ति के कामों को चुस्त-दुरुस्त कर शहर में समाज भवनों व सभागारों के निर्माण का भी नियोजन किया जाएगा.

* चार वर्ष बाद भरपूर निधि
जिला विकास समिति द्वारा करीब चार वर्ष बाद 70 करोड रुपए की नियत व्यय निधि मंजूर करने चलते महानगर पालिका को काफी बडी राहत मिली है. साथ ही अब आर्थिक तंगी से जूझ रही मनपा द्वारा इस निधि के जरिए विकास काम तेजगति के साथ किए जाएंगे.

* जेवड नगर की शाला हेतु ढाई करोड का प्रस्ताव
मनपा प्रशासन ने जेवड नगर स्थित शाला को मॉडल शाला के तौर पर विकसित करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते जेवड नगर में शाला की नई इमारत का निर्माण करने के साथ ही वहां पर आकर्षक वर्ग कक्षाएं, अंग्रेजी माध्यम की पढाई एवं डिजिटलाईजेशन जैसी नाविण्यपूर्ण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. आयुक्त सचिन कलंत्रे ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का प्रस्ताव पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के पास भेजा था.

* जिला विकास समिति के पास मनपा द्वारा 125 करोड रुपयों की मांग का प्रस्ताव भेजा गया था और पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देशानुसार विविध विकास कामों के प्रस्ताव पेश किए गए थे. इस वर्ष डीपीसी से करीब 70 करोड रुपयों की निधि मिलेगी और चरणबद्ध तरीके से मिलनेवाली इस निधि के जरिए विविध विकास काम किए जाएंगे.
सचिन कलंत्रे
आयुक्त व प्रशासक
अमरावती मनपा.

* प्रस्तावित विकास कार्य
– शालाओं का नूतनीकरण व डिजिटाईजेशन
– स्पर्धा परीक्षा केंद्र व लाईब्रेरी.
– स्वच्छता व स्वास्थ सुविधाओं सहित दवाखानों की निर्मिती.
– सभागारों व समाज मंदिर का निर्माण.
– जलापूर्ति व जलवाहिनी के काम.
– रास्तों का खडीकरण व डामरीकरण.
– नालों की मानसूनपूर्व सफाई व गहराईकरण.

Back to top button