अमरावती

महानगरपालिका ने दिया बेघरों को ठंड से उब का आधार

दी.अ.योजना-राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत

अमरावती/दि.31 – दी.अ.योजना-राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत शहरी बेघरों के लिए निवारा यह घटक है. इस घटक अंतर्गत बडनेरा आधार शहरी बेघर निवारी केंद्र अमरावती मनपा मार्फत चलाया जा रहा है. अब कड़ी ठंड को देखते हुए बेघर व्यक्ति की ठंड से मृत्यु न हो,उसका ठंड से संरक्षण हो, इसलिए आयुक्त प्रशांत रोडे के निर्देश अनुसार व उपायुक्त तथा शहर प्रकल्प अधिकारी दी.अ.यो. राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान नरेन्द्र वानखडे के मार्गदर्शन पर एनयुएलएम टीम व देशभाल एवं व्यवस्थापन संस्था की टीम रात 9.30 से 12 बजे तक शहर में बेघर व्यक्ति का खोज अभियान कर रही है. अब तक अलग-अलग परिसर से 41 बेघर लोगों को निवारा में दाखल किया गया है.
आधार निवारा केंद्र इमारत सुसज्ज होकर बेघर व्यक्ति के लिए सभी सुविधा उपलब्ध है. गर्म पानी की व्यवस्था के साथ ही ब्लैंकेट व बेड उपलब्ध है. ऐसे बेघर व्यक्तियों को जिन्हें घर नहीं और बाहर कही भी सोये हो, उनकी ठंड से संरक्षण के लिए ऐसे व्यक्ति दिखाई देने पर मनपा के राजीव बसवनाथे से 8766457817, भूषण काले से 8208831492, व्यवस्थापक प्रफुल्ल ठाकरे से 9552597337 पर संपर्क करने का आवाहन आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया है.

Related Articles

Back to top button