अमरावतीमहाराष्ट्र
मनपा कंटाटदार संगठना के पदाधिकारियों ने किया शाही स्नान

अमरावती – अमरावती महानगरपालिका कंटाटदार संगठना के पदाधिकारियों ने प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पहुंचकर शाही स्नान किया. जिनमें राजीव भवरे, दीपक गुहे, मंगेश गाले, गोपाल सूर्यवंशी, प्रजोत वानखडे, धीरज मुधोलकर, प्रफुल्ल सातोकार, अविनाश रोकडे, मनोज अग्रवाल, धीरज भोयर आदि का समावेश था. सभी पदाधिकारी शाही स्नान कर अमरावती वापिस लौट आये है.