-
मनपा आयुक्त के आदेश पर हो रही कार्रवाई
अमरावती/दि.15 – शहर में बिना मास्क पहने घुमनेवाले लोगोें से 13 हजार 500 रूपयों का दंड वसूल किया गया है. निगमायुक्त प्रशांत रोडे के आदेश पर बाजार परवाना विभाग व अतिक्रमण निर्मूलन विभाग प्रमुखों के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई शुरू की गई है.
इसके तहत उमेश सवाई के पथक ने मालवीय चौक, कॉटन मार्केट, चित्रा चौक, मोची गली, जयस्तंभ चौक व आरटीओ ऑफिस परिसर तथा योगेश कोल्हे के पथक ने सरोज चौक, मोची गली, प्रभात चौक, नगर वाचनालय, राजकमल चौक व श्याम चौक इन परिसरों में मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टंसिंग का पालन नहीं करने जैसे मामलों के लिए दंडात्मक कार्रवाई करते हुए 13 हजार 500 रूपयों का दंड वसूल किया.
वहीं दूसरी ओर शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक अश्विन महाजन सहित योगेश कोल्हे के पथक ने राजापेठ पुलिस स्टेशन, राजापेठ चौक, समर्थ हाईस्कूल परिसर, रूख्मिनी नगर, शिवटेकडी व पुलिस पेट्रोल पंप जैसे परिसरों में पानठेलों व हाथगाडियों के अतिक्रमण को हटाया.