
अमरावती/दि. ११ – मनपा के अतिक्रमण हटाओं दस्ते की ओर से आज शहर के विविध क्षेत्रों में सडक के किनारे किया गया अतिक्रमण हटाया गया. सुबह १० बजे अतिक्रमण हटाने का सिलसिला आरंभ हुआ. अतिक्रमण दस्ते की ओर से शहर के राजकमल चौक, गांधी चौक, नगर वाचनालय, बापट चौक, सरोज चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय चौक मार्ग के सडक किनारे का और फुटपाथ पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान हाथ गािडया, बैठक काटे, कपडों के गठ्ठे, नारियल आदि सामग्री जब्त की गई. इसके अलावा अतिक्रमण टीम की ओर से राजापेठ पुलिस थाने से राजापेठ चौक, समर्थ हाईस्कूल परिसर व रूख्मिणी नगर से शिवटेकडी, पुलिस पेट्रोल पंप चौक परिसर की हाथ गािडयों/ पान टपरियों का अतिक्रमण हटाया गया. इस कार्रवाई में ट्रकभर सामग्री जब्त की गई. यह कार्रवाई अतिक्रमण प्रमुख के आदेश पर अमरावती शहर यातायात शाखा के पुलिस निरीक्षक सहित योगेश कोल्हे की टीम ने की.