अमरावतीमहाराष्ट्र
रामपुरी कैम्प में चलाया मनपा ने प्लास्टिक जप्ती अभियान
2 हजार रुपये का किया गया दंड वसूल
अमरावती/दि.27– मनपा आयुक्त व उपायुक्त (प्रशा.) के आदेश पर वैद्यकिय अधिकारी (स्वच्छता) डॉ. अजय जाधव, सहाय्यक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले जोन क्र.1 के निर्देशानुसार उत्तर जोन अंतर्गत आने वाले रामपुरी कैम्प में सोमवार को प्लास्टिक जप्ती मुहिम चलाई गई. जिसके चलते 25 हॉकर्स, दुकानों की सब्जी गाडी व फल विक्रेताओं के पास से प्लास्टिक पन्नी इस्तेमाल न करने व स्वच्छता के संबंध में गीला कचरा, सुखा कचरा अलग अलग रहने के लिए 2 डस्टबिन इस्तेमाल करने हेतु जनजागृती की गई. इसी तरह प्लास्टिक के बारे में जांच करने पर 4 दुकानों में डस्टबीन न इस्तेमाल करने के चलते सभी को 500-500 रुपये के हिसाब से 2000 रुपये का दंड वसूल किया गया. कार्यवाई में वरिष्ठ स्वास्थ निरीक्षक राजु ढिक्याव, स्वास्थ निरीक्षक विकी जेधे, ए.के. गोहर, व जोन क्रमांक 1 के स्वास्थ निरीक्षक उपस्थित थे.