अमरावती

मनपा ने बर्ड फ्ल्यू को लेकर चलाया जनजागृति अभियान

सभी मुर्गी विक्रेताओ को किया सतर्क

अमरावती प्रतिनिधि/दि.16 – इस समय समूचे राज्य में बर्ड फ्ल्यू नामक बीमारी को लेकर जबर्दस्त भय व चिंता की लहर देखी जा रही है. जिससे अमरावती जिला भी अछूता नहीं है. हालांकि अब तक अमरावती जिले में बर्ड फ्ल्यू की अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है. ऐसे में स्थानीय मनपा प्रशासन द्वारा नागरिकों को बर्ड फ्ल्यू के खतरे के संदर्भ में जागरूक व सतर्क करने के साथ ही कई ऐहतियाती कदम उठाये जाने शुरू किये गये है. जिसके तहत सभी मांस व मुर्गी विक्रेताओ के लिए मनपा द्वारा कुछ जरूरी दिशानिर्देश जारी किये गये है.
इसके तहत निगमायुक्त प्रशांत रोडे के आदेश पर मनपा द्वारा पशुधन निरीक्षक सागर गवई, अ. रफीक अ. कदीर व भूषण राठोड की अगुआई में जांच पथकों का गठन किया गया है. इन पथको द्वारा इतवारा बाजार, बडनेरा मार्केट व मटन मार्केट में चिकन व मटन बिक्री का व्यवसाय करनेवाले 100 से अधिक प्रतिष्ठानों से संपर्क करते हुए कहा गया है कि, उनकी दूकानों से निकलनेवाले पक्षियो के अवशेष को एक प्लास्टिक बैग में स्वतंत्र तौर पर रखते हुए मनपा की ओर से भेजे जानेवाले कचरा संकलन वाहन के सुपुर्द किया जाये. एवं ऐसे अवशेषों को इधर-उधर न फेंका जाये. साथ ही पक्षियों के पिंजरे सहित दूकानो की नियमित साफ-सफाई के संदर्भ में विशेष तौर पर ध्यान दिया जाये और प्रशासनिक दिशानिर्देशो का बेहद कडाई से पालन किया जाये.

 

Related Articles

Back to top button