15 वर्ष पहले के सभी बच्चों का रिकार्ड उपलब्ध कराए मनपा
पूर्व महापौर शेलके ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
अमरावती/ दि. 2-महानगरपालिका अंतर्गत आनेवाले जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग अंतर्गत 1 मार्च 2022 से पहले 15 वर्षो की जानकारी उपलब्ध कराने की मांग पूर्व महापौर एड. किशोर शेलके द्बारा मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर को सौंपे गये ज्ञापन में की गई है. उन्होंने कहा कि मनपा में जन्म-मृत्यु पंजीयन विभाग अलग से बना हुआ है. जन्म का रिकार्ड उस प्रसूति वार्ड में है, जहां बच्चे का जन्म हुआ था. यह जानकारी माता-पिता की ओर से मनपा को दी गई थी. मनपा से मिली जानकारी से लडका या लडकी के रूप में रजिस्ट्रेशन द्बारा दी जाती है. अगर उस समय रिकार्ड में बच्चे का नाम दर्ज किया जाता है, तो वह दर्ज करना भी अनिवार्य है. जन्म के 30 दिनों के भीतर बच्चे के जन्म को रिकार्ड करना जरूरी है. मगर देरी होने पर भी 18 साल तक कभी भी रिकार्ड का प्रावधान नियमों में किया गया. इसी का पालन मनपा द्बारा किया जाए, ऐसी मांग की गई है. इससे संबंधित मनपा की ओर से तमाम नागरिको को सूचना व जनजागृति कर जानकारी साझा करने की मांग भी की गई है. उन्होंने कहा कि, स्कूलों में बच्चों के एडमिशन के दौरान प्रमाणपत्र की मांग बढ रही है. ऐसे में मनपा के पास कुछ सालों का रिकार्ड न होने की बात कही गई है, लेकिन मनपा के पास पुराना रिकार्ड नहीं है. ऐसे में आधारकार्ड में या अन्य दस्तावेज तैयार करते समय प्रमाणपत्र में नाम न होने के चलते या फिर बदलाव या अंतर होने से आगे की पढाई के साथ ही पासपोर्ट बनवाने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पडता है. इसलिए 1 मार्च 2022 से पहले 15 वर्ष बच्चो का रिकार्ड उपलब्ध कराने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपते समय पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर, एड. सुनील बोले भी उपस्थित थे.