अमरावती

मनपा लोकशाही दिन का आयोजन 3 को

अमरावती/दि.26– सोमवार 2 सितंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती रहने से सार्वजनिक अवकाश है. इस कारण मंगलवार 3 सितंबर को सुबह 10 बजे मनपा लोकशाही दिन का आयोजन किया गया है. वैसे हर माह पहले सोमवार को लोकशाही दिन का आयोजन रहता है. लेकिनरहने से इसका आयोजन दूसरे दिन किया गया है.

Back to top button