अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा का 887 करोड का बजट प्रस्तुत

आयुक्त व प्रशासक कलंत्रे का दावा

* 147 करोड की बचत
* शिक्षा और स्वास्थ्य पर जोर
* टाउन हॉल और नेहरू मैदान के विकास हेतु 155 करोड का प्रस्ताव दिया शासन को
अमरावती/ दि. 21- महापालिका प्रशासक राज में तीसरा बजट प्रस्तुत करते हुए आयुक्त और प्रशासक सचिन कलंत्रे ने दावा किया कि 2025-26 के अर्थसंकल्प को रियलीस्टिक करने का उन्होंने प्रयत्न किया है. कुल बजट की बात करें तो 887 करोड का यह बजट है. जिसमें निवेश मिलाकर मनपा काी 147 करोड की बचत हो सकती है. वहीं आय-व्यय की बात करें तो वित्त वर्ष 2025-26 में महापालिका को 401 करोड की आमदनी अपेक्षित है. जबकि खर्च भी लगभग 400 करोड 66 लाख का होना है. आज दोपहर अपने कक्ष से सटे सभागार में आयुक्त कलंत्रे ने मीडिया के सामने बजट का विमोचन किया. उन्होंने दावा किया कि स्वास्थ्य और शिक्षा पर बल दिया गया है. उसी प्रकार नई घोषणाओं से बचते हुए पुराने प्रकल्पों को साकार करने पर उनका जोर है.
आयुक्त ने बताया कि बजट तैयार करते समय उन्होंनें विविध विभागों का अपेक्षित आकलन किया. फिर पिछले 4 वर्षो के अर्थ संकल्प का भी अवलोकन किया. 2021-22 में मनपा का अर्थ संकल्प 668 करोड का था. अगले वर्ष 2022-23 में यह 742 करोड का रहा. 2023-24 मेें यह 710 और चालू वित्त वर्ष अर्थात 2024- 25 में 1069 करोड का बजट प्रस्तुत किया गया था. महापालिका की हाउस टैक्स से होनेवाली आमदनी पर असर पडा. जिसके कारण संशोधित करना पडा.
स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर
आयुक्त कलंत्रे ने बताया कि उनके अर्थ संकल्प में स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर देते हुए प्रशासन खर्च के बाद सर्वाधिक 130 करोड का प्रावधान स्वास्थ्य सेवा के लिए किया गया है. उसी प्रकार मनपा शालाओं की अधोसंरचना सुधारते हुए शिक्षा के स्तर को भी बेहतर बनाने लगभग 70 करोड का आवंटन किया गया है. प्रशासक कलंत्रे ने बताया कि आमदनी को ध्यान में रखकर खर्च किया जायेगा.
बढेंगे 9 आरोग्य मंदिर
स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के साथ पालिका ने शासन की विशेष योजना के तहत 29 क्लीनिक शुरू करने का निर्णय किया है. 20 आरोग्य मंदिर सेवारत हो गये हैं. 9 केन्द्रों का प्रस्ताव है. प्रशासन द्बारा जगह अलाट करते ही इन 9 आरोग्य मंदिर को शुरू किया जायेगा.
30 प्लस महिलाओं की स्वास्थ्य जांच प्रारंभ
सचिन कलंत्रे ने बताया कि शासन की विशेष नीति व योजना अंतर्गत शहर में 30 वर्ष और अधिक उम्र की महिलाओं की स्वास्थ्य जांच शुरू है. अब तक 1.75 लाख महिलाओं की जांच कर विशेष रूप से उनके मधुमेह अथवा रक्तचाप (ब्लडप्रेशर) की जांच की गई है. उसके हिसाब से दवाएं व रेफरल देने का नीतिगत निर्णय शासन का है. उन्होंने बताया कि टीबी की राष्ट्रीय मुहीम अमरावती में भी शुरू है. अंतिम चरण में यह अभियान है. जिसमें व्यापक 100 दिनों का कार्यक्रम क्रियान्वित किया गया.
शालाओं में बेहतर व्यवस्थाएं
आयुक्त कलंत्रे ने बताया कि उनका प्लान महापालिका शालाओं का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करना है. इसके लिए वे सीएसआर फंड की व्यवस्था का प्रयत्न करेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले बजट में घोषित लडकियों के लिए सैनेटरी पैड की वेंडिंग मशीन की व्यवस्था इस वर्ष महापालिका की सभी शालाओं में हो जायेगी.
जेवड नगर और अलीम नगर की शालाएं
सचिन कलंत्रे ने बताया कि डीपीसी फंड से जेवडनगर और अलीम नगर की शालाओं को बेहतरीन बनाया जा रहा है. वहां नये भवन, फर्निचर, प्रयोगशाला का निर्माण करने के साथ पहले से बेहतर कक्षाएं बनाई जायेगी. जेवड नगर के लिए पहले एक करोड और बाद में डेढ करोड का प्रावधान हो चुका है. ऐसे ही अलीम नगर की शालाओं के लिए 2 करोड का प्रावधान किया गया है. उन्होंने बताया कि डीपीसी से शालाओं के इन्फ्रास्टक्चर हेतु 50 करोड की मांग मनपा करेगी. डिजीटल कक्षाए भी उपलब्ध कराई जायेगी.
सुकली में पशु दाहिनी
सचिन कलंत्रे ने जानकारी देते हुए बताया कि जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर खास पशुओं के लिए दाहिनी की व्यवस्था सुकली में की जा रही है. सभी काम और मशनरी लगभग तैयार हो गई है. शीघ्र वहां पशुओं का दाहसंस्कार शुरू हो जायेगा.

आवास के लिए 2 हजार आवेदन
आयुक्त कलंत्रे ने दावा किया कि महापालिका क्षेत्र में पीएम आवास योजना को अच्छा प्रतिसाद मिला है. अगले चरण के लिए भी मनपा के पास 2 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है. आवास योजना में आगामी जून तक 225 घर नये बनाकर दे देने का लक्ष्य है. जिसके बाद पीएम आवास योजना का पहला चरण पूर्ण हो जायेगा. उन्होंने बताया कि डीपीसी से आवास योजना हेतु पिछले 3 वर्षो में 25, 30, 35 करोड क्रमश: प्राप्त हुए हैं. अब 50 करोड का प्रयत्न होगा.
दमकल व्यवस्था करेंगे मजबूत
शहर में दमकल व्यवस्था मजबूत करने पर जोर रहेगा. उसी प्रकार बडनेरा में दमकल की इमारत का कार्य पूर्णत्व की ओर है. शीघ्र साकार हो जायेगा. उसी प्रकार 22 चौराहों के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है. उन्होंने बताया कि कोंडेश्वर रोड पर निर्माणाधीन 21 करोड के फिशरीज हब को इस वर्ष पूर्ण कर लिया जायेगा. इसे शुरू करने के लिए वे लगातार प्रयत्न कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि ई- बस सेवा शुरू करने पर लगातार प्रयत्न चल रहे हैं. जिला प्रशासन द्बारा जगह उपलब्ध कराए जाने पर ई- बस सेवा शुरू होगी.

* व्यवहारिक बातें पसंद
आयुक्त कलंत्रे ने स्पष्ट कहा कि वे व्यवहारिक व्यक्ति हैं. बजट को रियलिस्टीक बनाने का प्रयास किया. वे भी चाहते तो लंबी चौडी घोषणाएं कर सकते थे. किंतु वे पुरानी घोषणाओं को क्रियान्वित करने पर जोर दे रहे हैं. शासन से विविध योजनाओं के अनुदान पर महापालिका की अनेक परियोजनाएं निर्भर है. फिर भी बचत गट मॉल ,टाउन हॉल, नेहरू मैदान विकास के 155 करोड के प्रकल्प हेतु प्रस्ताव भेजा है.

484 करोड की देनदारी
महापालिका की देनदारी 484 करोड की रहने की बात प्रशासक कलंत्रे ने स्वीकार की. उन्होंने बताया कि 57 करोड रूपए कर्मचारियों के देने हैं. उसी प्रकार मजीप्रा का 161 करोड का बिल बकाया है. आयुक्त ने बताया कि नगरोत्थान में 12 मुख्य मार्ग सहित 219 करोड के सडकों के काम चल रहे हैं.

Back to top button