अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा ने नवाथे चौक से हटाये नितिन कदम के बैनर-पोस्टर

राकांपा विधायक रोहित पवार के स्वागत हेतु लगाये गये थे फ्लैक्स

* नितिन कदम ने विधायक राणा पर लगाया दबाव तंत्र के प्रयोग का आरोप
* 1 सितंबर को नवाथे चौक पर युवा स्वाभिमान की दहीहांडी नहीं होने देने की दी चेतावनी
अमरावती/दि.26 – स्थानीय नवाथे चौक पर राकांपा विधायक रोहित पवार के स्वागत हेतु संकल्प बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष नितिन कदम द्वारा लगाये गये बैनर व पोस्टर को आज दोपहर मनपा के अतिक्रमण विरोधी दस्ते द्वारा अचानक ही निकालना शुरु किया गया और इन सभी बैनर व पोस्टर को जब्त कर मनपा के मालखाने में जमा करा दिया गया. जिसकी जानकारी मिलते ही नितिन कदम संतप्त होकर अपने समर्थकों सहित तुरंत नवाथे चौक पर पहुंचे. जिन्होंने मनपा प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को मनमानी और भेदभावपूर्ण बताते हुए कहा कि, मनपा ने यह काम विधायक रवि राणा के दबाव में आकर किया है. जबकि खुद विधायक रविराणा के पूरे शहर में जगह-जगह सैकडों बैनर व पोस्टर गैर कानूनी तरीके से लगे हुए है. जिनकी ओर मनपा की नजर भी नहीं जाती.
इस समय नितिन कदम ने यह भी कहा कि, प्रतिवर्ष विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा नवाथे चौक के बीचोंबीच दहीहांडी का आयोजन किया जाता है. जिसकी तैयारियों के चलते 2-3 दिनों तक अमरावती बडनेरा रोड पर वाहनों की आवाजाही बाधित होती है. साथ ही सडक किनारे व्यवसाय करने वाले फुटकर व्यापारियों को अपना धंधा बंद रखना पडता है. इसके अलावा इस परिसर में स्थित दवाखानों व शिक्षा संस्थाओं सहित परिसर में रहने वाले लोगों को दहीहांडी के आयोजन में प्रयुक्त किये जाने वाले डीजे के कानफाडू शोर से तकलीफें होती है. इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन व पुलिस द्वारा नवाथे चौक पर युवा स्वाभिमान पार्टी के आयोजन को अनुमति दी जाती है. वहीं हमारे द्वारा अपने नेता के स्वागत हेतु लगाये गये बैनर व पोस्टर को यातायात में बाधा बताते हुए हटाया जा रहा है. इसके साथ ही नितिन कदम ने यह चेतावनी भी दी कि, इस वर्ष भी विधायक रवि राणा की युवा स्वाभिमान पार्टी द्वारा आगामी 1 सितंबर को नवाथे चौक पर दहीहांडी का आयोजन किया जाना है. ऐसे में अब वे देखेंगे कि, नवाथे चौक पर यह आयोजन कैसे होता है और इस आयोजन को स्थानीय प्रशासन द्वारा कैसे अनुमति प्रदान की जाती है.

Related Articles

Back to top button