अमरावतीमहाराष्ट्र

पुराना घर टैक्स ही कायम रखे मनपा

आयुक्त को टैक्स बढ़ाने का अधिकार नहीं

* नवयुवक विद्यार्थी संगठना के अध्यक्ष बबन रडके ने पत्रवार्ता में कहा
अमरावती/दि 15– करवृद्धि के अधिकार मनपा आयुक्त को न होकर आमसभा को है. इस कारण जब तक मनपा सभागार में इस संबंध में निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक पुराना घर टैक्स लेने की मांग राजकमल नवयुवक विद्यार्थी संगठना के मार्गदर्शक बबन रडके ने आज पत्रकार परिषद के माध्यम से मनपा आयुक्त से की.
पत्रकार परिषद में बबन रडके ने बताया कि 197-98 में मनपा महापौर के रुप में दिपाली गवली थी और आयुक्त के रुप में खामतकर विराजमान थे, तब शहर में भुयारी गटार योजना का काम शुरू हुआ. उस समय मनपा आयुक्त ने प्रत्येक संपत्ति पर 2019 रुपए प्रति वर्ष टैक्स वसूल करने का निर्णय लिया था. लेकिन मनपा सदस्यो ने आमसभा में इसका कडा विरोध किया था. इस विरोध के कारण आयुक्त ने उस समय मान्य किया था कि जब तक योजना पूर्ण नहीं होजाती तब तक करवृद्धि नहीं होगी. उस समय मनपा क्षेत्र की 83 हजार संपत्ति बताई गई थी. वर्तमान में मनपा में प्रशासक राज है. इस कारण मनपा आयुक्त को प्रशासक के तौर पर स्थायी समिति के अधिकार है, लेकिन वें आमसभा के अधिकार न रहने से घरटैक्स नहीं बडा सकते और संबंध में कोई निर्देश नहीं दे सकते. रडके ने यह भी कहा कि कल ही राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में नगरविकास विभाग उनके पास रहने से नक्तव्य दिया कि कोरोनाकाल में नागरिकों को आर्थिक रुप से काफी परेशानी का सामना करना पडा है और वर्तमान मेें आम नागरिकों की स्थिति ठिक न रहने से टैक्स नहीं बडाया जाएगा. इस कारण अमरावती में भी पुराने दर पर ही टैक्स की वसूली होनी चाहिए. पत्रकार परिषद में बबन रडके के अलावा संजय देशमुख, दिलीप मेहरे, राजेंद्र वर्मा, विकास पाध्ये, जगदीश गवली, राजेंद्र परिहार, छोटू जाधव, विजय ठाकुर, नितिन गौड आदि उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button