अमरावती

मनपा घर टैक्स ना बढाए

कोरोना के बाद लोग आर्थिक कमजोर

* राणा का पालकमंत्री को ज्ञापन
अमरावती/दि.25
– अमरावती व बडनेरा शहर के नागरिकों का घर टैक्स ना बढाया जाए. इसके लिए 31 जुलाई 2023 को निगमायुक्त के साथ मनपा सभागृह में समीक्षा बैठक ली थी. कोरोना महामारी के बाद नागरिकों की आर्थिक स्थिति खराब है, फिर भी मनपा प्रशासन ने घर टैक्स में बढोतरी की है. इस पर तत्काल दखल लेकर आदेश जारी करें. इस आशय का निवेदन विधायक रवि राणा ने शुक्रवार को पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल को दिया.
विधायक राणा की ओर से उनके स्वीय सहायक उमेश ढोणे ने पालकमंत्री को यह निवेदन सौंपा. जिसमें विधायक रवि राणा ने स्पष्ट जिक्र किया है कि उन्होंने मनपा प्रशासन को नागरिकों की कोरोना महामारी में आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाने की जानकारी देकर घर टैक्स नहीं बढाने के निर्देश दिए थे. इस पर तत्काल दखल लेकर महानगरपालिका को कडे आदेश दिए जाने का अनुरोध पालकमंत्री पाटिल से विधायक रवि राणा की ओर से इस निवेदन में किया गया.

Back to top button