* मामला संपत्तिकर बढोतरी का
अमरावती/दि. 15– मनपा कर्मचारियों की गुरुवार से शुरु हुई बेमियादी हडताल के कारण कामकाज प्रभावित हुआ है. किंतु बढे हुए संपत्तिकर के विरोध में आपत्ति दर्ज करने का आवेदन लेकर आए नागरिकों के आवेदन स्वीकारे नहीं गए. जिससे जोन कार्यालयों में अनेक नागरिकों ने होहल्ला मचाया. फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों को लौट जाना पडा.
* 21 दिनों का समय
मनपा ने 15 वर्ष बाद असेसमेंट करवाया. संपत्तिकर बढाया गया. मनपा का दावा है कि परिसंपत्तियों में भी वृद्धि हुई है. उसी प्रकार संपत्तिकर मनपा की आमदनी का मुख्य स्त्रोत है. बढाए गए संपत्तिकर पर आपत्ति दर्ज करने 21 दिनों का समय दिया गया है. इसी बीच हडताल शुरु हो गई. लोग अपने सुविधा से आपत्ति का आवेदन देने आते हैं. वे गुरुवार को पहुंचे तो वहां हडताल के कारण अर्जी स्वीकारने कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिससे नागरिक खफा हो गए.
* दूसरे दिन भी जारी हडताल
इस बीच मनपा कर्मियों की हडताल दूसरे दिन भी जारी रही. जबकि हाउस टैक्स विभाग जानकारी दे चुका है कि अब तक 27 हजार से अधिक लोगों ने बढाए गए टैक्स पर एतराज जता दिया है. उपस्थित कर्मियों ने हाथ झटक दिए इससे भी लोग नाराज हो गए थे उन्होंने हंगामा किया. आखिर लौटना पडा.