अमरावती

भूखंड एकत्रीकरण व उपविभाजन हेतु मनपा लेगी एक फीसद जांच शुल्क

आय बढाने हेतु सहायक संचालक नगर रचना विभाग का प्रस्ताव

अमरावती प्रतिनिधि/दि.३० – भूखंड एकत्रीकरण व उपविभाजन शुल्क वार्षिक बाजार मूल्य सूची के अनुसार भूखंड की कीमत की तुलना में एक फीसद दर से जांच शुल्क में लिये जाने को 12 नवंबर को प्रशासकीय मान्यता दी गई है. मनपा की आय बढाने हेतु इस शुल्क को लागू करने का प्रस्ताव मनपा की आमसभा में रखा जायेगा.
महाराष्ट्र प्रादेशिक व नगर रचना अधिनियम में शुल्क लगाने का प्रावधान है. जिसके अनुसार 16 अक्तूबर 2018 की आमसभा में मनपा की आय बढाने को लेकर प्रस्ताव मंजूर किया गया है. इसमें भूखंड के एकत्रिकरण एवं उपविभाजन का जांच शुल्क सालाना बाजार मूल्य दर सूची के अनुसार भूखंड की कीमत का एक प्रतिशत अथवा 25 हजार में से जो कम है, उस हिसाब से लेने को मंजूरी दी गई है. इस संदर्भ में प्राप्त होनेवाले प्रकरणों को देखते हुए मूल्य दर के अनुसार आनेवाले भूखंड की कीमत के हिसाब से एक प्रतिशत जांच शुल्क लेने पर मनपा की आय में मदद हो सकती है. ऐसा सहायक संचालक नगर रचना विभाग का कहना है. इस प्रस्ताव को मंजूरी हेतु मनपा की आमसभा में मंजूरी हेतु रखा जायेगा.

Related Articles

Back to top button