अमरावतीमहाराष्ट्र

391 करोड के नियोजन के साथ मनपा को मिलेगी निधि

पालकमंत्री की घोषणा के बाद डीसीपी की निधि का मार्ग होगा प्रशस्त

अमरावती/ दि. 20-जिला नियोजन समिति की ओर से मंजूर निधि से मनपा प्रशासन द्बारा शहर में विकास काम किए गये. विशेष यानी 80 फीसदी काम पूर्ण हो चुके है. लेकिन जिले को पालकमंत्री नहीं रहने की वजह से डीसीपी की निधि रूक गई थी. अब पालकमंत्री द्बारा घोषणा किए जाने पर मनपा द्बारा किए गये विकास कार्यो के साथ 391 करोड की निधि को जल्द ही मंजूरी दिए जाने के संकेत दिखाई दे रहे हैं.
पालकमंत्री की अध्यक्षता में डीपीसी की बैठक ली जाती है. राज्य में नई सरकार के गठन के बाद जिले को पालकमंत्री मिलेगा, ऐसी अपेक्षा थी. किंतु तीन महिने बीत जाने के पश्चात डीसीपी की बैठक नहीं हुई. मार्च एंडिंग की वजह से जिले के सभी शासकीय विभागों द्बारा उनके अख्तियार में डीपीसी की निधि से प्रस्तावित काम किए जाना आवश्यक है. मनपा प्रशासन द्बारा साल 2024-25 में नागरी सुविधा, दलित वस्तु निधि व नगरोत्थान अंतर्गत 34.5 करोड तथा अग्निशमन विभागों को और भी मजबूत बनाने के लिए 2 करोड इस प्रकार से 3 शिर्षातर्गत कुल 36.75 करोड की निधि मंजूर की गई थी.
इस प्रकार से नियोजन कर 80 फीसदी काम पूर्ण हो चुके हैं. लेकिन पालकमंत्री न रहने से विकास कामों की निधि अटक गई तथा दूसरी ओर हर साल मार्च के बाद आगे का वार्षिक नियोजन किया जाता है. किंतु इस बार मार्च एंडिंग का काल समाप्त होते ही लोकसभा चुनाव लग गये. उसके दो ढाई महीनों के बाद विधानसभा चुनाव इन दोनों ही चुनाव की वजह से जिला नियोजन की मंजरी अटक गई. जिले के मिनि मंत्रालय जिप ने 391 करोड रूपए का नियोजन किया. अब इस नियोजन को मंजूरी की प्रतीक्षा थी. ऐसे में पालकमंत्री के नाम की घोषणा होने से जल्दी ही बैठक में निधि को मंजूरी दी जायेगी.

 

Back to top button