अमरावती

मनपा की 14 सिटी बसेस कबाड अवस्था में

दुुरुस्ती के लिए स्पेयरपार्ट भी नहीं

* नई बस के लिए और 3 साल इंतजार
अमरावती/दि.17– सिटी बस सेवा की 25 में से 14 बसेस नादुरुस्त है. वह दुरुस्त होने की संभावना काफी कम है. इस कारण यात्रियों को वर्तमान मेें दौड रही 11 बसेस पर ही अवलंबित रहना पडेगा. निर्माता कंपनी ने यह मॉडेल बसेस बनाना बंद कर दिया है. अब इसके खुल पार्ट भी न मिलने से खडी रही बसेस कबाड में जानेवाली है. नई बसेस के लिए वर्ष 2026 की प्रतीक्षा करनी पडेगी.
शहर के यात्रियों के लिए शुरु रही सिटी बस सेवा अभी भी अधूरी ही है. 11 बसेस पर सैकडों यात्रियों को सेवा दी जा रही है. वह अब पूर्ण क्षमता के साथ सुचारु होने की संभावना समाप्त हो गई है. नागरिकों के लिए मनपा ने 25 सिटी बस सेवा शुरु की. 25 मिडी (मॉडेल) बसेस सेवा में कार्यरत की गई. नियमित शुरु रही सेवा 1 मार्च 2023 को ठेकेदार व्दारा करार का उल्लंघन करने के कारण पर से तत्कालीन आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने खंडित कर दी. वह 3 से 4 महीने बंद थी. इस कालावधि में सभी बसेस खडी थी. नए ठेकेदार ने उसे शुरु कर 11 बसेस सेवा में सडकों पर ला दी. 25 में से 14 बसेस नादुरुस्त है. खराब हुई इन बसेस के खुले पार्ट न मिलने से खडी रही यह बसेस दुरुस्त होना असंभव हो गया है. पार्टस मिलने के लिए ठेकेदार ने सीधे कंपनी समेत विक्रेताओं से पूछताछ की, लेकिन निर्माता कंपनी ने इस तरह की बसेस बनाना बंद किया रहने से कंपनी से खुले पार्ट मिलना संभव नहीं है तथा विक्रेताओं के पास पार्ट देखे जा रहे है. उनके पास भी अब तक चाहिए वैसे पार्ट ठेकेदार को मिले नहीं है. इस कारण नादुुरुस्त रही बसे दुरुस्त होकर सडकों पर दौडने की संभावना लगभग समाप्त हो गई है. नादुरुस्त 14 में से 6 बसेस पूरी तरह कबाड हो गई है. शेष बसेस खुले पार्ट न मिलने से दुरुस्त करना कठिन हो गया है. वर्तमान स्थिति में ठेका मई 2026 तक है. पश्चात नई निविदा प्रक्रिया होगी. उस समय नई बसेस सेवा में लाई जाएगी. पुरानी बसेस की आयु मर्यादा तब तक समाप्त होनेवाली है. इस कारण नई बसेस लाई जाने वाली है. तब यात्रियों को 11 बसेस पर ही निर्भर रहना पडेगा.

* ठेकेदार भी परेशान
किसी तरह बंद पडी सिटी बस का ठेका साहू टूर्स एण्ड ट्रैवल्स नामक कंपनी ने लेकर सिटी बस सेवा शहर में श्ाुरु की. लेकिन आए दिन निर्माण हो रही दुविधा से वह त्रस्त हो गए हैं. अच्छी सेवा देकर मुनाफा हासिल करने के उनके प्रयास सफल न होने से वह परेशान है, ऐसा भी कहा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button