मनपा का कारनामा, जिसकी दुकान नहीं उसे भी टैक्स नोटिस
कोई बडा घपला तो नहीं
* सुनील अग्रवाल को 10 हजार भरने कहा
अमरावती/ दि. 23- महानगरपालिका के किस्से कारनामे प्रशासक राज में भी कम नहीं हो रहे हैं. कई मामले कोर्ट कचहरी तक पहुंचे हैं. मनपा का पैसा और श्रम कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते, मुकदमे लडते खर्च हो रहा है. हाउस टैक्स के मामले में तो भयंकर घालमेल का आरोप लग रहा है. आए दिन नये किस्से सामने आ रहे हैं. अब एक प्रकरण सामने आया है. जिसमें मनपा ने उसे भी टैक्स नोटिस भेज दिया, जिसकी दुकान ही नहीं. अमरावती मंडल के पास शिकायत लेकर पहुंचे दांतों के डॉक्टर सुनील सुभाष अग्रवाल ने बताया कि, उन्हें मनपा से टैक्स बिल मिला है. जिसमें 10983 टैक्स मांगा गया है.
* रांका मॉल की दुकान
अग्रवाल ने अमरावती मंडल को बताया कि जयस्तंभ चौक के पास बने रांका मॉल में उनकी दुकान हैं. जिसमें बगल की दुकान नं. 99-36 किसी दूसरे की हैं. मनपा ने टैक्स बिल पर उनका नाम लिखकर बिल जारी कर दिया. वे कैसे किसी दूसरे की दुकान का टैक्स अदा करेंगे. अग्रवाल के मामले से आशंका हो रही है कि मनपा में कोई बडा घालमेल घपला तो नहीं हो रहा. पहले ही शहर के अनेक संपत्तिधारक टैक्स नोटिसेस से परेशान हैं. आगामी 31 मार्च से पहले उन्हें टैक्स का भुगतान करना है. ऐसे में अग्रवाल जैसे मामले के सामने आ रहे हैं. जिनकी दुकान हैं, उनके बजाय दूसरे को टैक्स बिल भेजा जा रहा हैं.