* निर्धारित जगहों पर कोई नहीं गया
अमरावती/दि.14– महानगर में प्रदूषण न बढे और सुरक्षित दिवाली मनाते हुए निर्धारित मैदानों अथवा खुली जगहों पर पटाखे फोडने का आयुक्त देवीदास पवार का आवाहन अनसुना रह गया. किसी ने भी मनपा की अपील पर कान नहीं दिए और अपने-अपने घरों के सामने पटाखे फोडे. झोन निहाय मनपा द्बारा तय स्थानों पर कोई भी नहीं पहुंचने का चित्र रहा. शाला, न्यायालय, अस्पताल के आसपास 100 मीटर तक पटाखे न फोडने की अपील भी धरी रह गई. पटाखों के मामले में शहरवासियों ने बिल्कुल न सुनी. जमकर मनमर्जी की. चाहे उस जगह हजारों की लडियां फोडी. लक्ष्मी बम, सुतली बम फोडे. अपनी छतों से राकेट उडाए. फूलझडियां और अनार, जमीन चक्कर आदि घर आंगन में फोडे गए.
झोन क्रमांक 1 में रामपुरी कैम्प में वाघमारे चौक मैदान, नवसारी के पास, प्रभाग क्र. 3 बजरंग नगर संतोषी नगर, जयसियाराम नगर बस्ती के मैदान में प्रभाग क्रमांक. राजापेठ में दसरा मैदान, अंबिका नगर मैदान. दस्तूर नगर में छत्री तालाब उद्यान के सामने का मैदान, कलोती नगर की खुली जगह मेंं. बडनेरा में गणेश नगर, खुला मैदान, सावता मैदान, जुनी बस्ती बडनेरा. भाजी बाजार में मनपा झोन क्र. 5 भाजी बाजार कार्यालय के सामने खुली जगह, आनंद नगर चौक पुल के पास, खुली जगह, वल्लभनगर. इन जगहों पर मनपा ने पटाखे फोडने का आवाहन किया था. किंतु शहरवासियों ने मनपा की अपील पर ध्यान नहीं दिया और मनमर्जी से घरों के सामने, पास वाले मैदान अथवा खुले प्लॉट पर पटाखे फोडे. उसी प्रकार समय का भी भान अधिकांश ने न रखा. देर रात तक पटाखे फूटते रहे.