अमरावती

आशा वर्कर व सफाई कर्मियों के हित में मनपा का फैसला

तीन महीने दिया जाएगा प्रोत्साहन भत्ता

  • स्थायी समिति द्वारा प्रस्ताव पारित

अमरावती/दि.१० – कोरोना काल में फ्रंट लाइन पर काम करने वाली आशा वर्कर और सफाई कामगारों को मनपा ने सौगात दी है. आशा वर्कर को प्रतिमाह १००० रुपए और सफाई कामगारों को १५०० रुपए प्रोत्साहन भत्ता ३ महीने दिया जाएगा. स्थायी समिति द्वारा प्रस्ताव मंजूर किए जाने की जानकारी समिति अध्यक्ष विजय झलके ने पत्र परिषद में दी.
कोरोना से लडाई में आशा वर्कर और सफाई कामगारों की अहम भूमिका रही है. लॉकडाउन में नागरिक घरों में कैद थे. सभी के दिल में कोरोना संक्रमण का खौफ था. उस समय भी सफाई कामगार सडक पर उतरकर सेवा दे रहे थे. आशा वर्कर जान हथेली पर लिए घर-घर जाकर सर्वेक्षण कर रही थी. अत्यल्प मानदेय पर सेवा दे रही आशा वर्कर और सफाई कमगारों को कोरोना काल में अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता देने की मांग उठने पर महापौर संदीप जोशी ने १५ अगस्त को घोषणा कर दी थी. प्रशासन से प्रस्ताव प्राप्त होने पर स्थायी समिति अध्यक्ष झलके ने बताया कि, अक्तूबर से ३ महीने के लिए आशा वर्कर को प्रतिमाह १००० रुपए और सफाई कामगारों को १५०० रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता लागू किया गया है.

Back to top button