पथ विक्रेताओं को मनपा की 19 करोड की आर्थिक सहायता
15 हजार 347 विक्रेताओं को 7 प्रतिशत दर से कर्जे
अमरावती/दि.01– कोविड के समय से बंद पडे उद्योग फिर शुरू किए जा सके. इसके लिए पथ विक्रेताओं को महापालिका ने 7 प्रतिशत ब्याज दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कर दी है. प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना अंतर्गत अभी तक मनपा ने शहर के 15 हजार 347 पथ विक्रेताओं को इस योजना का लाभ दिलवाया है. जिसके कारण पथ विक्रेता उनके उद्योग फिर शुरू कर सके.
प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना अंतर्गत अमरावती महानगरपालिका को प्राप्त 12, 941 के पहले चरण का लक्ष्य 100 प्रतिशत पूरा किया गया है. इस अंतर्गत 13 करोड का कर्ज उपलब्ध किया गया है. दूसरे चरण में 2019 पथ विक्रेताओं को 420 करोड व तीसरे चरण में 50 हजार रूपए एक वर्ष से तीन वर्ष भुगतान करने के अनुसार उपलब्ध कर दी गई है. जिसमें प्रतिशत पर ब्याज शासन द्बारा दिया जायेगा. महानगरपालिका अंतर्गत दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत अमल किया जायेगा.