अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

गाडगे नगर थाना क्षेत्र में चला मनपा का गजराज

अमरावती/दि.15 – गाडगे नगर पुलिस स्टेशन अतिक्रमण विभाग अंतर्गत अतिक्रमण निर्मूलन की संयुक्त रुप से कार्यवाई चलाई गई. कार्रवाई के दौरान 5 ट्रक माल जप्त किया गया.
गाडगे नगर थाने के पीआई गजानन गुल्हाने के आदेश पर शुक्रवार को मनपा अतिक्रमण दल प्रमुख योगेश कोल्हे, श्याम चावरे के मार्गदर्शन में कृषी उत्पन्न बाजार समिती रोड से प्रवीणनगर रोड पाठ्य पुस्तक चौक तक अतिक्रमण निर्मूलन की कार्यवाई चलाई गई. जिसमें पानठेले, खोके,हाथगाडी, लोहे के खोके, बल्ली-बांसों का शेड पर बुल्डोजर चला कर तोडा गया. इस कार्रवाई के दौरान साहित्य जप्त किया गया तथा 5 ट्रक साहित्य जप्त की गई. कार्रवाई के दौरान सडक के दोनों किनारे अतिक्रमण निर्मूलन की कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण धारकों को अतिक्रमण न करने के निर्देश भी दिए गए. कार्रवाई में दोनों ही विभाग के कर्मचारी मौजुद थे.

Back to top button