अमरावतीमहाराष्ट्र

बंद पडी मनपा की इंटनेट सेवा

45 विभाग के 1.46 लाख बकाया

अमरावती/दि. 30– अमरावती मनपा की इंटरनेट सेवा के बकाया बील बाकी रहने से यहां की इंटनेट सेवा ठप्प हो गई है. जिसके कारण नागरिकों को नाहक परेशान होना पड रहा है. वही जानकारी के अनुसार महानगरपालिका की तिजोरी खाली पड चुकी है. मनपा प्रशासन की इंटनेट सेवा के बकाया बील भरने के लिए भी जुगाड करना पड रहा है. विगत दो तीन महिने के अंतिम सप्ताह में इंटनेट सेवा बंद रहने से यहां आने वाले नागरिकों सहित लाइब्रेरी में अभ्यास करने वाले विद्यार्थियों को नाहक परेशान होना पड रहा है.
मनपा के नागरिकों के काम करने के लिए अधिकारी, कर्मचारियों को इंटरनेट सुविधा आवश्यक हुई है. प्रत्येक काम कम्प्यूटर पर किए जाते है. विशेष यह की नागरिकों को जन्म मृत्यू के प्रमाण पत्र निकालने के लिए सर्वाधिक भीड रहती है. मगर विगत दो दिन से मनपा के इंटरनेट सेवा बंद रहने से अधिकारी कर्मचारियों सहित नागरिकों को नाहक परेशानी झेलनी पड रही है. मनपा के सभी कामकाज ठप्प हो चुके है. बुधवार को क्रिसमस की सरकारी छुट्टी व गुरुवार-शुक्रवार को इंटरनेट सेवा ठप्प, शनिवार-रविवार दोबारा सरकारी छुट्टी रहने से अधिकारी कर्मचारी की बल्ले-बल्ले हो रही है. मगर नागरिकों को प्रलंबित काम के लिए कार्यालय के चक्कर लगाने पड रहे हैं. मनपा के कुल 45 विभाग के तथा फोन के 1 लाख 46 हजार 669 रुपये रकम थक बाकी रहने से यहां की इंटरनेट सेवा ठप्प कर दी गई है. जिसके कारण नागरिकों के प्रलंबित कामों को पूरा होने में देरी लग रही है.

लाइब्रेरी में विद्यार्थीयों को परेशानी
मनपा की ओर से जोन कार्यालय के साथ मनपा की अभ्यासिका में भी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कर दी गई है. साईनगर अभ्यासिका 3575, प्रशांत नगर अभ्यासिका 3894 रुपये, गोपालनगर अभ्यासिका 3894 रुपये बकाया बील रहने से यहां आने वाले विद्यार्थियों को अभ्यास में दुविधा निर्माण हो रही है. इंटरनेट सुविधा उपलब्ध न रहने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है.

जन्म-मृत्यू विभाग में लगी भीड
मनपा के जन्म-मृत्यू विभाग में फिलहाल लंबी लाइन दिखाई दे रही है. नागरिक कई बार यहां के चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्हें जन्म-मृत्यू के प्रमाण पत्र नहीं मिल रहे हैं. कभी सर्वर डाऊन तो कभी सॉफ्टवेयर में तकनीकी समस्या निर्माण हो रही है. महीने के आखरी सप्ताह में इंटरनेट सुविधा ठप्प रहता है. इसी तरह कर्मचारी काम कैसे करें यह समस्या खडी है. जोन में दाखले मिलना बंद होने से नागरिक मुख्य कार्यालय में दाखले के लिए भीड लगा रहे हैं. परिणामतः इस विभाग में प्रमाण पत्र लेने के लिए कर्मचारियों को कतारों में खडे लोगों के गुस्से का शिकार होना पड रहा है.

Back to top button