अमरावती

मनपा के बाजार परवाना वसूली एजंट का ऐसा भी कारनामा

फुटकर शुल्क के साथ दुर्गोत्सव मंडल के लिए भी कर डाली वसूली

* मनपा ने पावती पुस्तक किया जब्त, कर्मचारी से कार्यालय में की गई पूछताछ
अमरावती /दि.25– शहर में सडकों के किनारे अस्थायी दुकान लगाकर फुटकर व्यवसाय करने वाले हॉकर्स से रोजाना मनपा के बाजार परवाना विभाग द्बारा 10-10 रुपए का फुटकर शुल्क वसूला जाता है और यह शुल्क वसूल करने के लिए नियुक्त ठेकदार के कर्मचारियों को काम पर लगाया गया है. परंतु एक ठेकेदार के कर्मचारी ने मनपा के शुल्क की वसूली करने के साथ-साथ फुटकर व्यवसायियों से जबरन दुर्गोत्सव मंडल की पावतियां भी फाडी और मंडल के लिए वर्गणी वसूल की. इसे लेकर शिकायत मिलते ही मनपा के बाजार परवाना विभाग ने उक्त वसूली प्रतिनिधि से पावती पुस्तक जब्त करने के साथ ही उसे कार्यालय में बुलाकर उससे पूछताछ की गई.

बता दें कि, मनपा के बाजार परवाना विभाग द्वारा दैनिक फुटकर शुल्क की वसूली करते हुए सडक किनारे व्यवसाय करने वाले हॉकर्स को 10-10 रुपए की पावती दी जाती है. मनपा नियुक्त ठेकेदार के कर्मचारी रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में सडक किनारे व हॉकर्स झोन में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से रोजाना पावती देकर फुटकर शुल्क की वसूली करते है. परंतु कोर्ट, कैम्प, कामगार न्यायालय व कोषागार कार्यालय परिसर के दुकानदारों से फुटकर शुल्क वसूल करने वाले कर्मचारी ने एक दुर्गोत्सव मंडल की पावतियां फाडते हुए दुकानदारों से रकम वसूली की. परंतु उक्त पावती पुस्तक पर किसी दुर्गोत्सव मंडल के नाम, रजिस्टेशन नंबर एवं वर्ष का कोई उल्लेख नहीं था. साथ ही वह दुर्गोत्सव मंडल भी अमरावती का नहीं, बल्कि दर्यापुर शहर का था. ऐसे में कुछ दुकानदारों ने इस वसूली का विरोध करते हुए मनपा के बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण को इस बारे में सूचित किया. जिसके बाद बाजार परवाना विभाग के अधिकारी सिरवानी के पथक ने मौके पर पहुंंचकर शुभम खंडारे नामक कर्मचारी के पास से पावती पुस्तक को जब्त किया. साथ ही उससे कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की गई.

विशेष उल्लेखनीय है कि, इस परिसर में जिलाधीश कार्यालय, जिला परिषद, जिला कोषागार कार्यालय व जिला न्यायालय जैसे प्रमुख सरकारी कार्यालय रहने के चलते इस क्षेत्र में बडे पैमाने पर विविध हॉकर्स अपनी दुकाने लगाते है. साथ ही दशहरे का पर्व रहने के चलते फल, फुल व पूजा साहित्य की दुकाने भी इस परिसर में लगनी शुरु हुई. ऐसे में मनपा की दैनंदिन वसूली करने वाले शुभम खंडारे ने सभी दुकानदारों से मनपा के शुल्क सहित दर्यापुर में रहने वाले एक दुर्गोत्सव मंडल की पावतियां फाडते हुए वर्गणी वसूल करने का काम शुरु किया. चूंकि वह रोजाना ही मनपा के लिए शुल्क वसूली करता है. अत: कई दुकानदारों ने उसे दुर्गोत्सव मंडल की पावती लेकर वर्गणी की रकम दी. परंतु कुछ दुकानदारों ने यह कहते हुए विरोध दर्शाया कि, दर्यापुर के मंडल हेतु वे अमरावती में पावती फाडकर पैसा क्यों दे. इसके साथ ही विरोध करने वाले दुकानदारों ने ऐसी शिकायत मनपा के बाजार परवाना विभाग से कर डाली. जिसके चलते बाजार परवाना विभाग में शुभम खंडारे के पास रहने वाले पावती पुस्तक को जब्त करते हुए उसका बयान दर्ज किया. साथ ही वह ठेकेदार नियुक्त कर्मचारी रहने के चलते उस पर कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित ठेकेदार को दिया गया.

Related Articles

Back to top button