अति जर्जर 23 इमारत संचालकों को मनपा का नोटिस
अमरावती/दि. 6- अमरावती मनपा क्षेत्र के जोन क्रमांक 2 राजापेठ परिसर की जर्जर व अतिजर्जर 23 इमारतों के संचालकों को उपअभियंता प्रमोद इंगोले की तरफ से नोटिस दिया गया है. नोटिस देकर उन्हें तत्काल गिराने अथवा स्ट्रक्चर ऑडिट कर दुरुस्त करने की सूचना दी है.
जिन जर्जर इमारतों के संचालकों को नोटिस दिया गया है उनमें एकवीरा देवी संस्थान अध्यक्ष, बापट चौक के नंदकिशोर राठी, देवरणकर नगर के राजेश ढोकणे, पंचशील टॉकीज के डॉ. विमल सिकची, राजकमल चौक गिरीश मेहता, डॉ. जोशी ट्रस्ट की अध्यक्षा प्रा. मंगला जोशी, मालवीय चौक प्रणय मालवीय, प्रकाश कैब्स होजियरी डेपो जवाहर रोड के रोहितराज बजाज, मालवीय चौक मनोहर बियाणी, हारवे सभपति कम्पाउंड के बाबाराव कोंडलवार, तखल इस्टेट के सारंग पानी चांडक, खापर्डे वाडा मधुसूदन खापर्डे व विनोद खंडेलवाल, राजापेठ उडानपुल गोदावरीबाई देवीदास झाडे, गल्ली नंबर 6 नमुना सी कलेक्शन के पास मैक्स शोरुम जवाहर गेट सुरेश धनराज पिंजानी, नमूना अन्नपूर्णा मेस के सामने राजेंद्र पाटिल, यशवंत सिंघ, मोची गली सुभाष अग्रवाल, जोग चौक के जोग धमार्थ आयूर्वेद रुग्णालय संचालक, दंडे बिल्डिंग के दिनेश दंडे, प्रशांत दंडे, विजय दंडे, गांधी चौक भालचंद्र गणेडीवाल, शांताबाई देशमुख, सरोज चौक श्रीनारायण श्रीवास और मोची गली के डमरुलाल साहू का समावेश है.