अमरावती/दि.10 – अमरावती मनपा की सर्वसाधारण सभा 20 अप्रैल की सुुबह 11 बजे मनपा के विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की सभागृह में वीडियों कॉनफ्रेंसिंग के जरिए ली जाएगी. इस सभा में पिछली सभाओं का कार्यो का वृत्तांत पढाया जाएगा. सर्वसाधारण सभा में मल्टीयूटिलिटी व शौचालय घोटाले की रिपोर्ट प्रशासन द्बारा रखी जाएगी. संपत्ती कर किराया तत्व पर 56 प्रतिशत टैक्स, कोरोना टीकाकरण पर उपाय योजना जैसे प्रशासकीय विषयों पर चर्चा होगी.
शहर सुधार समिति, शिक्षण समिति, विधि समिति, महिला व बालकल्याण समिति के सदस्यों का चयन भी इस समय किया जाएगा. बता दें कि इन चार समितियों में प्रत्येकी 9 इस प्रकार से 36 सदस्य है. प्रत्येक समिति में संख्या बल के अनुसार भाजपा के 5, कांग्रेस के 2, शिवसेना के 1,एमआयएम के 1 इस प्रकार 9 सदस्यों का चयन किया जाएगा. चार समितियों में भाजपा के 20, कांग्रेस के 8, शिवसेना व एमआयएम के प्रत्येक 4 इस प्रकार से कुल 36 सदस्य समिति का हिस्सा बनेंगे. भारती जनता पार्टी का मनपा में बहुमत होने से कई सदस्य समिति में अपना स्थान प्राप्त करने हेतु अपने-अपने गॉडफादर के पास लाबिंग शुरु करने का प्रयास कर रहे है. आगामी सर्वसाधारण सभा घोटालों की रिपोर्ट पेश होने से सत्ताधारी व विपक्ष के बीच घमासान होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.