अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सोमवार से मनपा की जब्ती मुहिम

पांचों जोन के पथक घर-घर जाकर करेंगे कार्रवाई

* बडे संपत्तिधारक निशाने पर, वसूली के लिए पुलिस की सहायता
अमरावती/दि. 15 – महानगर पालिका की आय का प्रमुख स्त्रोत रहनेवाले संपत्ति कर की वसूली हेतु मनपा प्रशासन द्वारा कडे कदम उठाए जा रहे है. इसके तहत बडी रकम बकाया रहनेवाले संपत्तिधारकों के खिलाफ सोमवार 17 फरवरी से जब्ती की कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए पांचों जोननिहाय जब्ती पथक तैयार किए गए है और सहायक आयुक्त के नियंत्रण में यह पथक संपत्तिधारकों के घरों पर पहुंचकर सीधे अगली कार्रवाई करेंगे.
विगत कुछ दिनों से मनपा प्रशासन द्वारा बकाया संपत्ति कर की वसूली हेतु अलग-अलग उपाय किए जा रहे है. शासन निर्णयानुसार पुरानी पद्धति से ही कर वसूली करने के बावजूद बडे पैमाने पर संपत्ति कर बकाया रहनेवाले बडे संपत्तिधारक कर की अदायगी में रुची नहीं दिखा रहे है. जिसके चलते अब प्रशासन ने बडे संपत्तिधारकों के खिलाफ जब्ती की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है.

* छुट्टीवाले दिन भी भर सकेंगे संपत्ति कर
वर्ष 2024-25 के आर्थिक वर्ष का संपत्ति कर अदा करने हेतु 31 मार्च 2025 अंतिम दिन है. इससे पहले संपत्तिधारकों द्वारा संपत्ति कर की अदायगी नहीं करने पर संबंधित संपत्तिधारकों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी, ऐसा मनपा द्वारा स्पष्ट किया गया है. सार्वजनिक अवकाश वाले दिन भी विभाग (वॉर्ड) कार्यालय तथा नागरी सुविधा केंद्रों को संपत्ति कर वसूली हेतु शुरु रखा जाएगा. साथ ही प्रशासन ने नागरिकों हेतु संपत्ति कर की अदायगी हेतु ऑनलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई है.

* शनिवार और रविवार को भी कर लिपीक नागरिकों के द्वारा
नागरिकों के लिए संपत्ति कर भरना सुविधापूर्ण हो तथा कर अदा करने के संदर्भ में जनजागृति हो इस उद्देश्य जोन अंतर्गत प्रत्येक वॉर्ड में शनिवार व रविवार को अवकाश वाले दिन विविध स्थानों पर संपत्ति कर वसूली विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है. साथ ही ऑटो रिक्शा से ध्वनिक्षेपण के जरिए जनजागृति की जा रही है. इसके अलावा प्रत्येक नागरिक के घर तक कर वसूली लिपीक भी पहुंच रहे है.

* पांचों जोननिहाय जब्ती पथक तैनात रहेंगे और यह पथक सीधे संपत्तिधारक के घर पहुंचकर जब्ती की कार्रवाई करेंगे. पांचो जोननिहाय बडी रकम वाले संपत्तिधारकों की सूची इस पथक के पास रहेगी. साथ ही इस पथक की सहायता के लिए पुलिस पथक को भी साथ रखा जाएगा.
– सचिन कलंत्रे,
आयुक्त, अमरावती मनपा.

* 84 सरकारी कार्यालयों के पास काफी अधिक संपत्ति कर बकाया
– 3869 संपत्तिधारकों को संपत्ति कर वसूली हेतु नोटिस जारी
– 1343 संपत्तिधारकों का जब्तीनामा सूची में समावेश
– 188 करोड रुपयों की वसूली का लक्ष्य
– 31 मार्च 2025 से पहले कर वसूल करने की चुनौती

Back to top button