मनपा की टैक्स वसूली तेज, एक दिन में 13.29 लाख जमा
288 करोड का है लक्ष्य
* अब तक हुई 30.97 करोड की वसूली
अमरावती/दि. 27 – महापालिका ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने पश्चात वर्ष 2024 खत्म होने की कगार पर आने से हाऊस टैक्स की वसूली तेज कर दी है. संपत्तिधारकों को मोबाइल और अन्य साधनों से बारंबार रिमाइंडर भेजे जा रहे हैं. जिससे आज एक ही दिन में 5 जोन मिलाकर दोपहर तक 13 लाख 29 हजार की वसूली होने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि, पांचो जोन में वसूली कर्मियों को आयुक्त व प्रशासक सचिन कलंत्रे ने निर्देश दिए हैं. जिसके अनुसार कर्मचारी काम से लगे हैं.
* पांच जोन का टारगेट
मनपा ने प्रत्येक जोन को उनकी बकाया संपत्ति कर वसूली के लिए लक्ष्य दे रखे हैं. जोन 1 में 64.53, जोन 2 में 86.22, जोन 3 में 51.53, जोन 4 मे 48.92 और जोन 5 में 37 करोड की हाऊस टैक्स वसूली का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें से 33.76 करोड की वसूली हो जाने की जानकारी सूत्रों ने दी है. तथापि यह आंकडा अधिकृत नहीं होने की बात भी सूत्रों ने कही. उन्होंने बताया कि, वसूली में तीन श्रेणी के संपत्तिधारक शामिल है.
* आज की वसूली
मनपा के जोन 1 में दोपहर 3 लाख 58 हजार, जोन 2 में 2 लाख 96 हजार, जोन 3 में 2.48 लाख, जोन 4 में 1.94 लाख और जोन 5 में 2.33 लाख इस प्रकार 13 लाख 29 हजार की वसूली हुई थी. अब शीघ्र वर्ष का अंतिम दिसंबर माह शुरु होनेवाला है. जिसके बाद मनपा नई टैक्स नोटिसेस जारी करेगी. इसलिए 31 दिसंबर तक मनपा ने 288 करोड 44 लाख की वसूली का लक्ष्य रखा है.
* सभी से टैक्स भरने का आवाहन
मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे एवं अतिरिक्त आयुक्त महेश देशमुख ने शहरवासियों से आवाहन किया है कि, वे अपना हाऊस टैक्स जमा कराएं. उल्लेखनीय है कि, मनपा पुरानी दरों पर ही हाऊस टैक्स वसूल कर रही है. जिससे नागरिकों को बडी राहत टैक्स में मिली है. ऐसे में मनपा का आय का प्रमुख साधन हाऊस टैक्स रहने से उसके भुगतान का अनुरोध आयुक्त ने किया है. आयुक्त का कहना है कि, लोग ऑनलाइन रुप से भी बडे प्रमाण में हाऊस टैक्स जमा करा रहे हैं. उसी प्रकार 31 दिसंबर तक टैक्स के भुगतान का उनका सभी से अनुरोध है.
* मनपा पर भारी बकाया
हाऊस टैक्स के रुप में मनपा का बडा टारगेट भले ही हैं. किंतु महापालिका पर सफाई सहित निर्माण ठेकेदारों के महीनों के बिल प्रलंबित है. शासन से अनुदान की गुहार की गई थी. उसके बाद विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई. अब नई सरकार के गठन पश्चात मनपा को अनुदान की आशा है.