अमरावती

युध्दस्तर पर चल रहा मनपा का कर वसुली अभियान

अमरावती/दि.19 – आय का सबसे बडा स्त्रोत रहनेवाले कर की वसूली के लिए मनपा प्रशासन ने अब ‘मिशन टैक्स रिकवरी’ की शुरूआत की है. जिसके तहत युध्दस्तर पर काम करते हुए शत-प्रतिशत टैक्स वसुली हेतु छुट्टीवाले दिन भी झोन स्तर पर विशेष कर वसुली शिबिर आयोजीत किये जा रहे है. साथ ही कर अदा नहीं करनेवालों की संपत्ति को जप्त करने की कार्रवाई भी की जा रही है. प्रशासन द्वारा पांचों झोन के सहायक आयुक्तों के पास कर वसुली जवाबदारी दी गई है और उन्हें अपना ‘टार्गेट’ पूरा करने के लिए ‘24 बाय 7’ काम करना पड रहा है. उल्लेखनीय है कि, अब जारी आर्थिक वर्ष खत्म होने में 12 दिन का समय शेष है. इस दौरान पांचों संभागीय आयुक्तों के समक्ष कुल 20 करोड रूपये की वसूली करने की चुनौती है.

अब तक हुई 62 फीसद वसुली

सन 2020-21 की बकाया रकम सहित सन 2021-22 के संपत्ति कर की रकम मिलाकर जारी आर्थिक वर्ष के अंत तक 52 करोड 94 लाख 92 हजार 625 की रकम वसूल की जानी है. जिसमें से 15 मार्च तक 32 करोड 81 लाख 45 हजार 715 रूपये यानी 62.25 फीसद रकम वसूल हो गई है. इसमें भी प्रभारी सहायक आयुक्त योगेश पीठे के नेतृत्व में झोन क्रमांक 1 ने 71.21 फीसद कर वसुली करते हुए हमेशा की तरह पहला स्थान प्राप्त किया है. साथ ही अन्य चार झोन कार्यालयों में भी कर वसुली का काम तेज गति के साथ चल रहा है.

पांचों सहायक आयुक्त है प्रभारी

मनपा में इन दिनों प्रति नियुक्ति की वजह से अधिकारियों की काफी किल्लत पैदा हो गई है. जिसके चलते पांचों झोन कार्यालयों में सहायक आयुक्त पद पर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है. दो माह पूर्व सरकार से अधिकारियों की मांग की गई है. किंतु अब तक इसे लेकर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ है. जिसके चलते महिला व बालविकास अधिकारी, सांख्यिकी अधिकारी व अभियंता जैसे अधिकारियों के उपर अपने मूल पदों की जिम्मेदारी संभालते हुए सहायक आयुक्त पद की भी जिम्मेदारी आ पडी है और इन्हीं प्रभारी सहायक आयुक्तों के नेतृत्व में जारी आर्थिक वर्ष के दौरान कुल अपेक्षित कर संकलन में से 62.25 फीसद कर संकलन का काम पूरा हो चुका है. जिसके तहत 32 करोड 81 लाख 45 हजार 715 रूपये वसूल किये जा चुके है.

झोननिहाय बकाया कर वुसली

झोन      बकाया रकम
उत्तर       3,99,45,247
मध्य      4,79,58,168
पूर्व        6,10,00,810
दक्षिण    3,52,66,176
पश्चिम    1,57,10,067

Related Articles

Back to top button