घर टैक्स की जानकारी के लिए मनपा की वेबसाईट
अमरावती/दि.27– शहरवासियों की सुविधा के लिए अपने घर टैक्स ऑनलाइन भरने के लिए व्यवस्था शुरू की गई है. फोन पे, गुगल पे, क्रेडीट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैकिंग आदि को घर बैठे भरा जा सकता है तथा पावती पर क्यूआर कोड डाले जाने पर amravaticorporation.in इस वेबसाईट पर सुविधा उपलब्ध है.
उन्होनें स्वयं उनके घर टैक्स फोन पे से भरे, पैसे मनपा के खाते में जाम होने के बाद तुरंत ही संदेश मोबाईल पर प्राप्त किया. इसी तरह पावती भी मिली. इसके पहले सभी घर टैक्स लिपिक के पास स्मार्ट पोश मशीन उपलब्ध कर दी गई है. इस व्यवस्था के कारण नागरिकों को घर टैक्स भरने में अब किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. आज तक यह व्यवस्था अमरावती मनपा में नहीं थी. इस व्यवस्था के कारण पारदर्शकता के साथ ही अनेक समस्या का निराकरण हुआ है. घर टैक्स यह मनपा का मुख्य स्त्रोत रहने से पारदर्शकता के कारण ज्यादा से ज्यादा टैक्स जमा किया जा सके इसके लिए मनपा कोशिश कर रही है. ऑनलाईन पावती भी घर टैक्स धारकों को मिलेगी. शहरवासी amravaticorporation.in इस वेबसाईट का लाभ ले, ऐसा आवाहन अमरावती मनपा आयुक्त ने देविदास ने किया है.