अमरावती/दि.6- महापालिका अधिनियम अंतर्गत मुद्रांक शुल्क के तौर पर लिए जाने वाले 1 फीसद अधिभार की सरकार के पास जमा रहने वाली 420 करोड रुपए की निधी राज्य की महानगरपालिकाओं को वितरीत की जाएगी. यह निधी 26 महानगरपालिकाओं को वितरीत करने का निर्देश नगर विकास विभाग द्बारा दिया गया है. जिनमें अमरावती महानगरपालिका सहित विदर्भ की 4 महानगरपालिका भी समावेश है. इसमें से नागपुर, संभाजी नगर तथा वसेवीरा इन 3 महानगरपालिका द्बारा आयुर्विमा महामंडल से ली गई कर्ज की अदायगी के तौर पर रकम वर्ग की जाएगी. 31 करोड रुपए की निधी में से 3 करोड रुपए प्रतिवर्ष के मुताबिक मुद्रांक अधिभार की देय रकम में से कटौती की जाएगी.
* किस मनपा को मिलेगी कितनी निधी?
मनपा मिलने वाली निधी
अमरावती 4,34,82,182
अकोला 2,77,24,308
नागपुर 17,39,18,197
चंद्रपुर 70,46,554
छ. संभाजी नगर 5,91,77,327
परभणी 53,89,282
लातूर 2,03,09,556
नांदेड-वाघाला 1,89,63,135
नाशिक 21,70,33,044
मालेगांव 86,80,598
धुलिया 1,36,67,469
जलगांव 2,13,21,874
अ. नगर 3,08,41,915
पुणे 1,29,73,62,900
पिंपरी चिंचवड 61,28,93,400
कोल्हापुर 3,18,77,824
सोलापुर 3,48,31,337
सांगली 2,90,89,388
मिरा भाइंदर 19,35,20,385
वसई विरार 20,38,15,054
भिवंडी निजामपुर 2,81,30,258
उल्हास नगर 1,75,86,962
कल्याण डोंबीवली 23,49,98,384
ठाणे 44,34,08,350
नई मुंबई 22,03,38,679
पनवेल 17,21,82,231