अमरावती

मनपा, नगर परिषद स्कूल के शिक्षकों के 12 हजार पद रिक्त

ट्रायबर फोरम आक्रमक, गरीबों की शिक्षा के बजे बारह

अमरावती/दि.10 – राज्य की महानगर पालिका व नगर परिषद के स्कूल में शिक्षकों के 12 हजार पद की भर्ती करने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, शिक्षामंत्री दीपक केसरकर को ट्रायबर फोरम के अमरावती जिलाध्यक्ष दिनेश टेकाम ने ज्ञापन भेजकर पदभर्ती की मांग की है. राज्य में 2011 से शिक्षक भर्ती नहीं की गई. जिसके चलते महापालिका व नगर परिषद के स्कूलों में 12 हजार शिक्षकों के पद रिक्त है.
दुर्गम क्षेत्र में रहने वाले बच्चे विकलांग, वंचित समूह, समाज के गरीब बच्चे, स्कूल में न जाने वाले, स्कूल छोडकर गए इन सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए. वे शिक्षा के प्रवाह में आना चाहिए, इसके लिए भारत सरकार ने बालकों का मुफ्त व सख्ति का शिक्षण अधिकार अधिनियम 2009 तैयार कर 1 अप्रैल 2000 से अमल में लाया है. इस अधिनियम की धारा 38 की सहधारा (1) व (2) व्दारा प्रदान किये गए अधिकार का उपयोग कर राज्य शासन ने 11 अक्तूबर 2011 को नियम बनाया. परंतु इस नियम के बाद 2011 से शिक्षक भर्ती ही नहीं की गई.

रिक्त पदों पर एक नजर

फिलहाल की स्थिति में राज्य में महापालिका के स्कूल में शिक्षकों के कुल 19 हजार 960 पद मंजूर है. कार्यरत केवल 8 हजार 862 हैैं और रिक्त पद 11 हजार 98 हैं. इसी तरह नगर परिषद के स्कूल में शिक्षकों के कुल मंजूर पद 6 हजार 37 हैं. इसमें से कार्यरत 5 हजार 136 हैैं और रिक्त पर 901 हैं. महापालिका व नगर परिषद स्कूल में शिक्षकों के पद कुल 25 हजार 998 मंजूर है. इसमें से 13 हजार 998 पद पर शिक्षक कार्यरत हैं और करीब 11 हजार 999 पद रिक्त हैं. पढाई के लिए कानून व नियम बनाने के बाद भी शिक्षकों के आधे पद रिक्त रहना यह पुरोगामी राज्य को शोभा देने वाली बात नहीं है.

Related Articles

Back to top button