अमरावती

नगर परिषद सफाई कर्मियों को फराल का किया वितरण

शिवसेना का आयोजन

दर्यापुर/दि.23– दर्यापुर नगर परिषद में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा भेजे गए दिवाली फराल का वितरण शिवसेना जिला प्रमुख गोपाल पाटील अरबट के मार्गदर्शन में किया गया. कोरोना काल में अपने जान की परवाह न करते हुए स्वच्छता दूत के रूप में काम करने वाले सभी सफाई कर्मचारियों को दिवाली निमित्त फराल बांटा गया तथा जनकल्याणकारी योजना की सूचना पुस्तिका देकर सभी सफाई कर्मचारियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी गई. इस अवसर पर दर्यापुर तहसील प्रमुख महेंद्र भांडे, शहर प्रमुख तुषार चौधरी, विधानसभा संगठक वैभव भांडे, तहसील संगठक अतुल सगणे, गणेशराव गावंडे, विलास साखरे, राहुल भुंबर, सचिन कोरडे, राहुल गावंडे, गणेश धुराटे, विनय गावंडे, अभिजित प्रांजले, नारायण चव्हाण सहित नप के कर्मचारी उपस्थित थे.

Back to top button