अमरावतीमहाराष्ट्र

नगरपरिषद का ‘माझा कचरा माझी जबाबदारी’ अभियान हेतु मार्गदर्शन

तिफन कविता गायन प्रस्तुतीकरण में विद्यार्थी मंत्रमुग्ध

दर्यापुर/दि.6– विगत महिने भर से दर्यापुर नगर परिषद की ओर से दर्यापुर शहर के सभी शालाओं व महाविद्यालय में माझा कचरा माझी जबाबदारी शिर्षक से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा हैं. इस अभियान अंतर्गत आदर्श प्राथमिक शाला में सुबह व दोपहर को दो सत्र में बालकमंदिर तथआ प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों को उनके बौध्दिक क्षमता के बराबर बताते हुए कचरा निर्मिती व व्यवस्थापन पर संवाद कर मार्गदर्शन किया गया. नगर परिषद व्दारा नियुक्त स्वच्छता विषयक ब्रैंड एंबेसेडर स्थानीय गाडगेबाबा मंडल के अध्यक्ष प्रा. गजानन भारसाकले ने मार्गदर्शन किया.
इस दिन दिन शाला के दिन दोनों सत्र में तान्हा पोला उत्सव आयोजन निमित्त उत्सव का उद्घाटन करते हुए प्रा. गजानन भारसाकले ने सुप्रसिध्द कवि डॉ. विठ्ठल वाघ लिखित तिफन कविता पढकर व बच्चों को चॉकलेट,मिष्ठान बांट कर छोटे विद्यार्थियों में तान्हा पोला का आनंद दुगुना किया. दर्यापुर नगर परिषद शहर समत्वयक कु. ऐश्वर्या भोगे ने इस अभियान निमित्त शाला महाविद्यालय के लिए आयोजित विविध स्पर्धा व परीक्षा के बारे में संपूर्ण जानकारी का पत्र इस अवसर पर वितरण किया. इस अवसर पर अभियान की संक्षिप्त सूचना तैयार कर पीपीटी का प्रस्तुतीकरण कर शिक्षकों को देकर सभी जानकारी विद्यार्थियों को प्रसारित करने का आवाहन संस्था की ओर से किया गया. शाला टाईमटेबल पर दोनों सत्र में शाला के पूर्व मुख्याध्यापक व वर्तमान समन्वयक सुधारक कालमेघ का प्रमुख मार्गदर्शन रहा. सभी शिक्षक-शिक्षिका के सहकार्य से कार्यक्रम सफल रहा. अभियान कार्यक्रम के लिए नगर परिषद मुख्याधिकारी नंदू परलकर के मार्गदर्शन में नगर परिषद के स्वास्थ विभाग नोडल अधिकारी सुमेद खिलाले, स्वास्थ निरीक्षक सुशील मार्वे व मो. शफीक, शहर समन्वक ऐश्वर्या भोगे, जानवी दलवी का सहकार्य मिला.

 

 

Related Articles

Back to top button