मनपा उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर ने की शहर के विभिन्न स्थानों की जांच
मनपा क्षेत्र के विविध परिसर के अनधिकृत होर्डींग, बैनर व अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
अमरावती/दि.17– महानगरपालिका उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर ने आज बुधवार को दैनिक साफ सफाई, अनधिकृत होर्डींग व बैनर, अतिक्रमण के चलते इतवारा बाजार, जिलाधिकारी कार्यालय, गाडगेनगर, पंचवटी, शेगाव नाका, विलास नगर, नागपुरी गेट, लालखडी, इर्विन चौक परिसर की जांच की और यहां पर बने अतिक्रमण हटाए गए. साथ ही अनेक परिसरों से होर्डिंग, बोर्डस तथा बैनर निकाले गए. इस दौरान सहाय्यक आयुक्त भुषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, सुभाष जानोरे, बाजार परवाना अधिक्षक उदय चव्हाण, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, स्वास्थ निरीक्षक, पुलिस कर्मचारी, मनपा कर्मचारी उपस्थित थे.
जांच दौरान दैनंदिन वर्गीकृत कचरा संकलन करना, दैनंदिन कर्मशियल व निजी क्षेत्र में रात के समय साफ-सफाई, हमेशा कचरा दिखने वाले स्थानों पर सौंदर्यीकरण, गोबर उठाने, नाले की नियमित साफ-सफाई करना, प्लास्टिक बंदी मुहिम चलाना, निर्माण कार्य के समय निकले मलबे को उठाने व दंडात्मक कार्यवाही करने के निर्देश उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने दी. इन रास्तों पर पेडों की टहनियां निकले पर उसे उद्यान विभाग व स्वच्छता विभाग व्दारा समन्वय पालकर कार्यवाही करने की हिदायत दी. साथ ही घंटागाडी नियमित रुप से घर-घर भेजने की व्यवस्था करें. सभी स्थानों की नालियों की साफ सफाई करें. शहर के हॉकर्स को डस्टबीन रखना अनिवार्य करें. डस्टबिन न रखने वालो पर दंडात्मक कार्रवाही करने के निर्देश भी इस समय उपायुक्त डॉ. वासनकर ने दिए.
उपायुक्त ने सभी कामोें का संपुर्ण जायजा लिया जाएगा व सभी काम तेजी से पूर्ण करें व मनपा क्षेत्र के नागरिकों की नाराजगी दूर करने की हिदायत भी दी तथा समय रहते कार्यवाही कर इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी उन्होंने इस समय दिए. वही काम में निष्कृष्ठा दिखाई देने पर प्रशासकीय कार्यवाही किए जाने की बात वानसनकर ने की.
निकाले विभिन्न स्थानों के पोस्टर
राज्य विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही अमरावती मनपा क्षेत्र के शहर में विविध स्थानों पर सरकारी योजना व राजनितीक पार्टियों के विज्ञापन वाले पोस्टर, बैनर निकालने की शुरूआत की हैं. मनपा के पांचों जोन के लिए पथक तैयार किए गए हैं. विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद आज शहर के विविध स्थानों से विज्ञापन वाले बोर्ड हटाए गए.
नालियो पर बसे अतिक्रमण हटाए
निरीक्षण दौरान उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने शहर के फूटपाथ व नालियों पर बनाए गए अतिक्रण को अतिक्रमणधारकों से तुरंत हटाने के निर्देश दिए. अन्यथा कार्यालय की ओर से कार्रवाई करने की बात भी कही, जिसके चलते कई अतिक्रणधारी दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया.