अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा उपायुक्त डॉ. वासनकर भी उतरी सडकों पर

दस्तुरनगर चौक, छत्री तलाव, फरशी स्टॉप, गाडगेनगर, फ्रेजरपुरा, कठोरा नाका, रिंग रोड, साईनगर में प्रत्यक्ष निरीक्षण

* साफसफाई पर निरीक्षकों को दिए निर्देश
अमरावती/दि.11 – महापालिका उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने आज 10 अक्तूबर को सबेरे शहर के दस्तुरनगर चौक, छत्री तालाब, फरशी स्टॉपब गाडगेनगर, फ्रेजरपुरा, कठोरा नाका, रिंग रोड, साईनगर परिसर में साफसफाई का निरीक्षण किया. परिसर की स्वच्छता का काम देखा. उन्होंने स्वास्थ निरीक्षकों को प्रशासकीय अंदाज में चेतावनी दी कि, स्वच्छता में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी. उपायुक्त ने हाजिरी बुक भी देखे, चेक किए. उनके इस प्रकार सडकों पर उतरकर साफसफाई के कामों का अवलोकन करने से शहरवासियों को पूर्व उपायुक्त माधुरी मडावी की याद हो आई. डॉ. वासनकर भी साफसफाई को लेकर गुरुगंभीर रहने की जानकारी मिली है. उन्होंने खाली पडे प्लॉटो की भी नियमित अंतराल पर सफाई करने के निर्देश दिए.
सभी कर्मियों से किया संवाद
उपायुक्त वासनकर ने स्वास्थ निरीक्षक, सफाई कामगार व घंटागाडी कर्मचारियों से चर्चा कर स्वच्छता करते समय सडक किनारे का क्षेत्र और खुले भूखंड पर पहले ध्यान देने कहा. उपायुक्त ने देखा कि, जगह-जगह कूडा-कर्कट जमा है. उसे साफ कर कचरा घंटागाडी में डालने कहा. मार्केट परिसर में हमेशा की तरह दुकानदारों के पास गीला और सूखा कचरा का अलग-अलग डिब्बा रहना आवश्यक है.
* प्लास्टिक पन्नी नहीं चलेगी
उपायुक्त वासनकर ने कहा कि, दुकानदारों के पास प्लास्टिक की थैलीयों का उपयोग किया जाता है. उस पर प्रतिबंध है, इसलिए उस पर तत्काल रोक लगाएं, किसी के भी पास प्लास्टिक थैलीयां नहीं होनी चाहिए. डॉ. वासनकर ने कहा कि, संपूर्ण परिसर और नालियां रोज 100 प्रतिशत साफ होनी चाहिए. उन्होंने देखा कि, नारीयल के खोल जगह-जगह पडे है. ठेलों पर भी कार्रवाई करने के निर्देश उन्होंने दिए. इस दौरान सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव, स्वास्थ अधीक्षक श्रीकांत डवरे, जेष्ठ स्वास्थ निरीक्षक कुंदन हडाले, स्वास्थ निरीक्षक, मनपा कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button