अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा उपायुक्त डॉ. वासनकर ने किया शहर के क्षेत्रों का दौरा

व्यापारियों को दिए परिसर स्वच्छ रखने के निर्देश

अमरावती/दि. 14-मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने सोमवार को शहर के कई क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरे में मनपा उपायुक्त ने शहर की साफ सफाई के कार्यो की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर, चौधरी चौक, मालवीय चौक और अग्निशमन केन्द्र का अवलोकन किया. अवलोकन के दौरान उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने सभी व्यापारियों से कहा कि अपना- अपना परिसर स्वच्छ रखें. कचरा कचडा गाडी में डाले. सभी दुकानदार अपनी दुकानों में डस्टबीन रखे. स्वच्छता को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सार्वजनिक स्थलों पर नियमित साफ- सफाई की जाए, ऐसे निर्देश उपायुक्त डॉ. मेघा वासनकर ने स्वास्थ्य निरीक्षकों को दिए.
अपने निरीक्षण कार्य के दौरान उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर ने चौधरी चौक में फूटपाथ पर बैठे फूल विक्रेताओं की दुकान के आसपास के क्षेत्र का भी दौरा किया. इस दौरान उपायुक्त डॉ. वासनकर ने अतिक्रमण पथक को उक्त फूल विक्रेताओं को हटाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए. वहीं मुख्य अग्निशमन केन्द्र को भी भेंट देकर रजिस्टर की जांच की और अग्निशमन विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश उपस्थितों को दिए. इस अवसर पर सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर व स्वास्थ्य अधीक्षक श्रीकांत दावरे भी उपस्थित थे.

Back to top button