अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा उपायुक्त वानखडे ने की सिटी बसों की जांच

अमरावती/दि.25-मनपा उपायुक्त नरेंद्र वानखडे राजकमल चौक में कुल चार सिटी बसों की जांच की. 17 अप्रैल की शाम बसों की जांच करते समय उनके साथ कार्यशाला उपअभियंता स्वप्निल जसवंते, कनिष्ठ अभियंता शुभम शेरकर उपस्थित थे. उपायुक्त वानखडे ने जांच के दौरान सिटी बस मेें सफर करने वाले यात्रियों का टिकट जांचा. तथा वाहक से सुबह सिटी बस शुरु होने के बाद से जांच करते समय तक कलेक्शन रिपोर्ट ली. साथही हीं चालक व वाहक के खाकी कलर के गणवेश, लाइसेंस, बॅच व बिल्ला की जांच की गई. सिटी बसें प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने मंजूरी प्रदान किए टाइमटेबल के मार्गों पर ही चलाई जाती है या नहीं इसकी भी जांच इस समय उपायुक्त वानखडे ने की.

Back to top button