अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

हरमकर, शेटे के नेतृत्व में मनपा चुनाव

शिवसेना ने घोषित किये जिला पदाधिकारी

* गुडधे, कडू, पडोलेे जिला प्रमुख
* अभिजीत ढेपे को बनाया गया संगठन प्रमुख
अमरावती/दि.20– शिवसेना उबाठा के सर्वेसर्वा उद्धव ठाकरे के आदेश से अमरावती जिला शिवसेना पदाधिकारियों की नियुक्ति घोषित की गई है. शिवसेना मध्यवर्ती कार्यालय से जारी प्रेस बयान में यह जानकारी दी गई है. विधायक गजानन लवटे को अमरावती जिला संयोजक नियुक्त किया गया. वहीं जिला सहकारी बैंक के उपाध्यक्ष अभिजीत ढेपे को जिला संगठक मनोनीत किया गया है.
पराग गुडधे को जिला प्रमुख (अमरावती, बडनेरा, तिवसा, दर्यापुर) और मनोज कडू को जिला प्रमुख (धामणगांव, वरुड, मोर्शी विधानसभा), नरेंद्र पडोले जिला प्रमुख (मेलघाट व अचलपुर विधानसभा) नियुक्त किया गया है. प्रवीण हरमकर शहर प्रमुख (अमरावती विधानसभा) और संजय शेटे शहर प्रमुख (बडनेरा विधानसभा) बनाये गये हैं. शिवसेना ने अकोला जिला पदाधिकारी भी आज सामना दैनिक के माध्यम से घोषित किये हैं.
* हरमकर के नेतृत्व में मनपा चुनाव
शिवसेना द्वारा मनपा में नेता प्रतिपक्ष रहे प्रवीण हरमकर को शहर प्रमुख बनाया गया है. जिससे स्पष्ट है कि, कुछ ही माह में होने वाले अमरावती महापालिका के चुनाव शिवसेना उबाठा प्रवीण हरमकर और संजय शेटे के नेतृत्व में लडने जा रही है. यह भी उल्लेखनीय है कि, पिछले सप्ताह पक्ष प्रवक्ता संजय राउत ने नागपुर में घोषित कर दिया था कि, उनकी पार्टी महापालिका चुनाव अकेले लडेगी. फिर वह मुंबई हो या नागपुर अथवा अमरावती.
* अनेक चुनावों का अनुभव
प्रवीण हरमकर स्वयं महापालिका के 4 इलेक्शन लड चुके हैं. दो बार विजयी रहे और दो बार चूक गये. हरमकर के नेतृत्व में शिवसेना उबाठा ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी लाइन के अनुसार कार्य किया. अमरावती में पार्टी का सांसद चुनकर लाने में हरमकर की हमेशा भूमिका रही है. विधानसभा चुनाव के बाद पार्टी में बदलाव की बयार बह रही थी. आज की नियुक्तियों से यह बात सिद्ध हो गई.
* वार्ड में पकड रखने वाले को आगे लाएंगे
शिवसेना के नवनियुक्त शहर प्रमुख प्रवीण हरमकर ने कहा कि, वे 34 वर्षों से पार्टी से जुडे हैं. अनेक चढ-उतार में वे निष्ठावान रहे हैं. शाखा प्रमुख से युवा सेना, फिर उपशहर प्रमुख, युवा सेना जिला प्रमुख की जिम्मेदारी निभा चुके गेट के अंदर के खांटी लीडर हरमकर ने कहा कि, मनपा चुनाव अगला लक्ष्य है. पार्टी की नीतियों के अनुसार काम करेंगे. उन्होंने मान्य किया कि, मजबूत पक्ष बांधनी करनी है. नये-पुराने शिवसैनिकों को साथ लेकर काम करना है. प्रवीण हरमकर ने कहा कि, प्रभाग में पैठ, पकड रखने वाले युवा कार्यकर्ताओं को वे शहर प्रमुख के रुप मे अवश्य आगे बढाएंगे. जिम्मेदारियां देंगे. हरमकर ने दो दिन बाद बालासाहब ठाकरे की जयंती जोर-शोर से मनाने की बात कही.

Back to top button