अमरावती/दि.२१ – कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव दिनों दिन बढ रहा है. अब कोरोना महमारी ने महानगरपालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी अपनी चपेट में ले लिया है. जिसमें २० से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी कोरोना ग्रस्त पाए गए. जिससे मनपा का कामकाज प्रभावित हुआ है. अमरावती शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ रहा है. शहर में हर रोज २०० से अधिक कोरोना बाधित मरीज पाए जा रहे है. मनपा परिसर में विविध कामों के लिए आने वाले नागरिकों का संक्रमण मनपा के कर्मचारियों व अधिकारियों को लगने की वजह से अधिकारी व कर्मचारी भी संक्रमित हुए है. मनपा का एक भी विभाग इससे अछूता नहीं कि जिसमें कर्मचारी या अधिकारी को कोरोना संक्रमण ना हुआ हो.
महानगरपालिका के कर्मचारियों की संख्या व उसकी तुलना में जगह का अभाव इसकी वजह से भी कर्मचारियों में संक्रमण बढा. मनपा के मुख्य कार्यालय की प्रशासकीय इमारत में मनपा के विविध विभाग के दलान है. यह दालान काफी सकरे है. दालान सकरे होने की वजह से और खिडकियों की कमी होने की वजह से पर्याप्त रुप में कर्मचारियों को वायु नहीं मिल पाती. जगह की कमी होने के कारण अनेक कर्मचारियों को आस-पास बैठना होता है. ऐसी परिस्थिती में कोरोना बाधित कर्मचारी दूसरे कर्मचारी के संपर्क में आ जाता है और वह बाधित हो जाता है. वर्तमान परिस्थिती में कोरोना बाधित अधिकारियों व कर्मचारियों की संख्या २० से ऊपर पहुंच चुकी है. जिसमें मनपा में नागरिक अनावश्यक भीड न करें, नागरिकों की जो भी शिकायत हो ऑनलाइन करें ऐसा आहवान मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने किया.