अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा कर्मचारी सहकारी संस्था के चुनाव 21 को

ह. मा. काले पैनल के विरोध में परिवर्तन पैनल के उम्मीदवार मैदान में

अमरावती /दि. 2– अमरावती मनपा कर्मचारी सहकारी संस्था पर पिछले कई वर्षोसे ह. मा. काले पैनल का एकछत्र राज रहा है. किंतु इस बार ह. मा. काले पैनल को कडी टक्कर देने के लिए परिवर्तन पैनल ने अपने उम्मीदवार चुनाव में उतारे है. वर्तमान स्थिति में दोनों पैनल के कुल 29 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे भरे है. जानकारी के अनुसार इसमें से 3 उम्मीदवार 11 जनवरी तक नामांकन वापस लेंगे और 21 जनवरी को मतदान कराया जाएगा. जानकारी के अनुसार मनपा कर्मचारी सहकारी संस्था पर अब तक काले पैनल का एक छत्र राज रहा है. इस समय पहली बार काले पैनल के विरोध में परिवर्तन पैनल ने अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है. 13 सदस्यीय संचालक मंडल में परिवर्तन पैनल के 15 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए है.

बताया जाता है कि नामांकन वापसी के अंतिम दिन तक प्रवीण इंगोले और जीतू श्रीवास्तव नामांकन वापस ले सकते है. जिससे परिवर्तन पैनल के सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र में पंकज आकोडे, श्रीकांत गिरी, संदीप रामेकर, भूषण पुसतकर, लक्ष्मण पावडे, भूषण राठोड, कुणाल बांबल, राजेश उसरे, महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र में सुनीता गुजर, पद्मा पवार, अन्य पिछडा वर्ग निर्वाचन क्षेत्र में जयंत कालमेघ, विमुक्ति जाति भटकी जनजाति निर्वाचन क्षेत्र में उदय चव्हाण, अनुसूचित जाति जनजाति निर्वाचन क्षेत्र में चेतन मेश्राम आदि उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहेंगे. इसी तरह ह. मा. काले पैनल के उम्मीदवारों में सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र में आनंद जोशी, फैयाज खान, संजय दावेकर, धनंजय शिंदे, आकाश तिरथकर, दिनेश देशमुख, मच्छिंद्र यादव, सुधीर धोत्रे, अनुसूचित जाति-जनजाति में रत्नदिप वानखेडे, महिला आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से ज्योति पारडसिंगे, विद्या बारसे, विमुक्त जाति भटकी जनजाति निर्वाचन क्षेत्र से संदीप पाटबागे व अन्य पिछडा प्रवर्ग से प्रमोद इंगोले ने आवेदन भरा है. काले पैनल के सिर्फ एक उम्मीदवार को 11 जनवरी तक चुनाव मैदान से हटना होगा. 21 जनवरी को अमरावती मनपा कर्मचारी सहकारी संस्था के चुनाव के लिए मतदान कराया जाएगा.

Related Articles

Back to top button