* बच्चों ने प्रस्तुत किए नुक्कड नाटक
अमरावती/दि.24- मनपा व्दारा पौधारोपण की महत्ता समझाने आज सवेरे 9 बजे राजापेठ के बस अड्डे से निकाली गई वृक्ष दिंडी को शहरवासियों ने सुंदर प्रतिसाद दिया. सैकडों की संख्या में लोग दिंडी में सहभागी हुए. आयुक्त देवीदास पवार ने एक परिवार एक वृक्ष का नारा देकर दिंडी का आरंभ किया. उन्होंने लोगों से पीपल, इमली, बरगद के पौधे लगाकर उसके जतन की विनती शहरवासियों से की.
इस समय उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, विशेष कार्यकारी अधिकारी डॉ. सीमा नैताम, शहर अभियंता इकबाल खान, पर्यावरण संरक्षण अधिकारी महेश देशमुख, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, योगेश पीठे, धनंजय शिंदे, तौसीफ काझी, लीना आकोलकर, महिला व बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र वानखडे, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, उद्यान अधीक्षक श्रीकांत गिरी, विधि अधिकारी श्रीकांत चव्हाण, नगर सचिव मदन तांबेकर, बाजार व परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, पी. यू. वानखडे, अधिकारी, अभियंता, डॉक्टर्स, परिचारिका, पोटे कॉलेज, बियाणी कॉलेज के विद्यार्थी, स्वामी नारायण महिला मंडल वडाली और बडी संख्या में नागरिक उपस्थित थे.