अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मनपा मेडिकल ऑफीसर खडसे ने मांगे दो लाख

नहीं देने पर खोखली शिकायत

* अक्तूबर में मोरबाग में की थी रेड
* चार महीने तक ‘सेटलमेंट’ की कोशिश
अमरावती /दि. 3- महापालिका के स्वास्थ अधिकारी डॉ. रूपेश खडसे ने मोरबाग के संत गाडगेबाबा अस्पताल पर रेड डालने के बाद कथित रुप से मामला सेटल करने दो लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप अमोल खारोले ने किया. खारोले ने अमरावती मंडल से शिकायत में कहा कि, उनका अस्पताल शुरु होने से पहले ही मनपा टीम ने गत 8 अक्तूबर और 10 अक्तूबर को दो बार रेड की. उसके बाद मनपा की प्रत्येक नोटिस का जवाब बराबर देने पर भी डॉ. रूपेश खडसे ने उन्हें दो बार दो अलग-अलग जगह पर बुलाकर पैसों की मांग की थी. जिसके पूर्ण नहीं करने पर गत 28 जनवरी को मनपा द्वारा गाडगे नगर पुलिस में शिकायत की गई.
अमोल खारोले ने अमरावती मंडल कार्यालय में आकर गाडगेबाबा अस्पताल शुरु करने संबंधी सभी दस्तावेज दिखाए. उन्होंने कहा कि, मनपा से आवश्यक हॉस्पिटल वेस्ट संबंधी आवेदन किया गया. किंतु अस्पताल शुरु नहीं कर पाए. फिलहाल वहां केवल आंखों की जांच की जा रही है. बावजूद इसके मनपा की कथित रेड के समय भी स्वास्थ अधिकारी के साथ रूपेश खडसे भी मौजूद थे. उन्होंने पंचनामा में स्पष्ट उल्लेख किया कि, वहां कोई अन्य डॉक्टर नहीं मौजूद थे. आंखों के अलावा अन्य कोई मेडिकल जांच वहां नहीं हो रही. मनपा की शिकायत में स्पष्ट है कि, अतुल गौतम ने लुब्रेक्स नामक आंखों की ड्रॉप लिखकर दी. अमोल खारोले का कहना है कि, यह ड्रॉप ओवर दी काऊंटर है. सभी मेडिकल में बगैर पर्ची के मिलती है. खारोले ने दावा किया कि, आईवी, इंजेक्शन और अन्य कोई दवाई नहीं लगाई जा रही. जिसके कारण मनपा की अनुमति की आवश्यकता फिलहाल नहीं रही. फिर भी केवल पैसे के लिए डॉ. रूपेश खडसे ने उन्हें दो बार पहले 31 अक्तूबर, बाद में 5 से 10 नवंबर दौरान कॉल किया और मिलने पर श्याम चौक की कैंटींन में एवं पुलिस आयुक्त कार्यालय के सामने की कैंटींन में मामला कथित रुप से निपटाने के वास्ते अमोल खारोले से दो लाख रुपए मांगे. खारोले ने देने से मनपा कर दिया तब पुलिस में शिकायत की गई.
खारोले ने दावा किया कि, अस्पताल में मिले अतुल गौतम ऑप्टोमेट्रीक्स हैं. वे आंखों की जांच कर सकते हैं. उसी प्रकार उनकी संस्था के बायलाज में भी मेडिकल सेवाएं का स्पष्ट उल्लेख है. जिसे भारत सरकार के कार्पोरेट मंत्रालय ने पंजीबद्ध किया है.

Back to top button