अमरावती

17 को महानगरपालिका की आमसभा

विकास निधि को लेकर पार्षदों में रोष

अमरावती/दि.15 – महानगरपालिका की आमसभा 17 सितंबर को होने जा रही है. मनपा चुनाव को अभी छह माह बाकी है आखिर समय में होने वाली है. आमसभा में विकास को लेकर जो पार्षदों में नाराजगी है वे अपना गुस्सा आमसभा में निकाल सकते है वहीं मनपा में हुए घोटालों को लेकर भी गर्मागर्मी हो सकती है.
आगामी शुक्रवार को होने जा रही इस आमसभा में घोटालों के अलावा कई अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग भी पार्षदों व्दारा की जा सकती है जिसके लिए कुछ पार्षदों ने आमसभा की प्रोसेडिंग पर प्रस्ताव रखा है.

Back to top button