मनपा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवा हक दिवस की शपथ ली

अमरावती/दि.29– चूंकि महाराष्ट्र लोकसेवा अधिकार अधिनियम 2015 के कार्यान्वयन को दस वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस दशक के पूरा होने के अवसर पर 28 अप्रैल को विश्वरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सभागृह में मनपा के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सेवा हक दिवस पर शपथ ली.
अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लोकसेवा अधिकार दिवस मनाते हुए नगर निगम में आने वाले नागरिकों को सर्वोत्तम सेवा प्रदान करने हेतु सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया. नगर निगम नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से विभिन्न विभागों के माध्यम से ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करता है. इस संबंध में सभी क्षेत्रीय कार्यालयों एवं प्रधान कार्यालयों में ऐसी जानकारी देने वाले बोर्ड लगा दिये गये हैं. साथ ही नगर निगम द्वारा नागरिकों के लिए क्यूआर कोड भी तैयार किया गया है. नागरिक उक्त क्यूआर कोड को स्कैन करके विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. आयुक्त सचिन कलंत्रे ने अपील की है कि अधिक से अधिक नागरिक इस सेवा का लाभ उठायें. लोकसेवा अधिकार दिवस के अवसर पर उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर एवं महालेखा परीक्षक श्यामसुंदर देव ने मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर नगर निगम स्कूल के विद्यार्थियों ने लोकतंत्र अधिकार दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया. नगरपालिका कर्मचारियों में उनके सेवा अधिकारों (महाराष्ट्र लोक सेवा अधिनियम) के बारे में जागरूकता. इसे साकार करने के लिए नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों ने लोक सेवा अधिकार की शपथ ली.
इस समय उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर, महालेखा परीक्षक श्यामसुंदर देव, मुख्य लेखा अधिकारी दत्तात्रेय फिस्के, सिस्टम मैनेजर अमित डेंगरे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, नंदकिशोर तिखिले, दीपिका गायकवाड, धनंजय शिंदे, सुभाष जनोरे, चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय जाधव, शिक्षा अधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम, पार्क अधीक्षक श्रीकांत गिरी, मार्केट लाइसेंसिंग अधीक्षक उदय चव्हाण, नगर सचिव संदीप वादुरकर, वर्कशॉप उप अभियंता स्वप्निल जसवंते, उपयंत्री विवेक देशमुख, एस.एस. तिनखेड़े, सहायक निर्वाचन अधिकारी अक्षय निलंगे सहित नगर निगम का अमला उपस्थित था.