अमरावती

मनपा स्वच्छता विभाग ने मॅन्युअल स्कॅवेजिंग संबंध में दिया प्रशिक्षण

अमरावती/दि.20– अमरावती महानगरपालिका स्वच्छता विभाग द्वारा मॅन्यूअल स्कॅवेंजिंग संबंध में प्रशिक्षण का आयोजन 18 अक्टूबर को किया गया. मनपा राजापेठ जोन के सभागृह में आयोजित प्रशिक्षण में मनपा अंतर्गत कार्यरत सफाई कामगारों को राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त और विकास महामंडल, स्वच्छता उद्यमी योजना, सेप्टिक टैंक की हर 3 साल में एक बार नियोजित साफसफाई करना, आदि संबंध में जानकारी दी गई. केंद्र सरकार की ओर से सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज, सफाई मित्र सुरक्षित शहर व स्वच्छ सर्वेक्षण देश में चलाया जा रहा है.

इसके अंतर्गत सफाई कामगारों की क्षमता जांच करने के उद्देश्य से मनपा स्वच्छता विभाग द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज अभियान व सफाई मित्र सुरक्षित शहर अंतर्गत कामशाला फाउंडेशन पुणे की ओर से गटार व सेप्टीक टंकी की प्रतिबंधात्मक सफाई संबंध में प्रशिक्षण लिया गया. इस समय फाउंडेशन के प्रतिनिधि प्रसन्न ने सूचित किया. तथा उपायुक्त डॉ.मेघना वासनकर ने सफाई कामगारों का मार्गदर्शन किया. इस समय समन्वयक श्वेता बोके, व मनपा सफाई कर्मचारी उपस्थित थे. सफाई कर्मियों की सुरक्षा की दृष्टि से मनपा प्रशासन कार्य करेगा, ऐसा मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने कहा.

Related Articles

Back to top button