अमरावती

मनपा शाला की मुख्याध्यापिका निलंबित

बडनेरा के उर्दू शाला की घटना

अमरावती/दि. 8 उर्दू प्राथमिक शाला क्रमांक 11 नई बस्ती बडनेरा की मुख्याध्यापिका फरीदाबानो हनीफ खान व्दारा प्रशासकीय कामकाज में लापरवाही बरतने का आरोप किया गया है. इस पृष्ठभूमि पर उसे निलंबित किया गया है. निलंबन के आदेश मनपा आयुक्त देवीदास पवारने हाल ही में जारी किए.
फरीदाबानो हनीफ खान मुख्याध्यापक रहने के बावजूद वह शिक्षकों के सेवापुस्तिका के रिकॉर्ड पर और अन्य कागजों पर हस्ताक्षर न करती रहने की शिकायत शिक्षणाधिकारी के पास प्राप्त हुई थी. सहायक शिक्षिका नजमुस्सहेर तनवी अहमद खान बाबत ऐसा मामला घटित हुआ था. इस पृष्ठभूमि पर तत्कालीन शिक्षणाधिकारी डॉ. अब्दुल राजीक ने गत जनवरी माह में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था. लेकिन संबंधितों ने प्रशासन के पास जवाब प्रस्तुत नहीं किया. उसके बाद भी अनेक बार पत्र देने के बावजूद मुख्याध्यापिका व्दारा प्रतिसाद नहीं दिया गया. इस कारण पत्र देने के दो दिन बाद कार्यालय में आकर नजमुस्सहेर तनवी अहमद खान की सेवापुस्तिका पर हस्ताक्षर करने अन्यथा अनुशासन का उल्लंघन करने की कार्रवाई करने की चेतावनी उस समय अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार के हस्ताक्षर से दी गई थी. आखिरकार मुख्याध्यापिका ने गत 8 मई को जवाब प्रस्तुत किया, लेकिन वह संतोषजनक न रहने का मत प्रशासन का था. पश्चात अब प्रशासकीय कामकाज में टालमटोल करने के कारण मुख्याध्यापिका फरीदाबानो हनीफ खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश आयुक्त ने दिए. निलंबन कार्यकाल में उनका मुख्यालय शिक्षा विभाग रहेगा, ऐसा भी आदेश में दर्ज है.

Back to top button