अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा शाला वर्ष 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए सज्ज

सभी मनपा शालाओं में 5% प्रवेश में वृध्दी

अमरावती/दि.8– अमरावती महानगरपालिका की ओर से विद्यार्थियों के गुणवत्ता पूर्ण मुफ्त शिक्षा कुल 63 मराठी, हिंदी व उर्दु माध्यमिक शाला में दी जाती है. विद्यार्थियो के सर्वांगीण विकास की दृष्टी से सभी भौतिक सुविधाओं की पुर्तता की जा रही है. इसमें सभी विद्यार्थियों को बैठने के लिए डेक्स बेंच, कलरफुल बोलने वाली दिवार, इंटरनेट के युग में डिजीटल बोर्ड पर पढाई, कक्षा 5 से 12 के विद्यार्थियों को कम्प्युटर का ज्ञान सभी शालाओं में सेमी इंग्लिश माध्यम किया गया है. विद्यार्थियों के बौध्दिक विकास के साथ शारीरिक विकास होने के लिए मैदानी खेल, व्यायाम करने के लिए सभी शालाओं में क्रिडा शिक्षकों की नियुक्ती की गई है. इसमें सभी सुविधा के कारण पालकों की भीड मनपा स्कूलों की ओर बढ रही है. वर्ष 2023-24 की अपेक्षा वर्ष 2024-25 में सभी शालाओ में 5% विद्यार्थी संख्या बढी है. शैक्षणिक सत्र की शाला शुरू होने तक अभी छात्र संख्या बढ सकती है. यह छात्र संख्या बढाने के लिए आयुक्त देवीदास पवार के मार्गदर्शन में जनवरी महीने से प्रवेश पखवाडा यह उपक्रम चलाया जा रहा है. जिसमें सभी शालाओं के मुख्याध्यापक, सहायक शिक्षक व कर्मचारी ने क्षेत्र के सभी घरों में मुलाकात देकर पालकों को जानकारी मनपा के मार्फत गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की जानकारी दी. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शाला के पहले दिन सभी विद्यार्थियों को मुफ्त गणवेश, मुफ्त पाठ्य पुस्तक वितरीत किए जाने है. कक्षा 1 ली में नये प्रवेश वाले विद्यार्थियों का प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा. जिसके कारण विद्यार्थियों क शाला में आने का उत्साह निर्माण होगा. मनपा के मार्फत दी जाने वाली सभी सुविधाओं का सभी पालकों को लाभ लेने का आवाहन मनपा शिक्षणाधिकारी डॉ. प्रकाश मेश्राम ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button