अमरावतीमहाराष्ट्र

मनपा शाला के शिक्षक दंपति का सत्कार

अमरावती /दि. 15– नववर्ष की सुबह दाजीसाहब पटवर्धन के विदर्भ महारोगी सेवा मंडल तपोवन में डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडल द्वारा आयोजित वंदन कार्यक्रम में मनपा शाला के शिक्षख दंपति योगेश व वनिता पखाले का शाल व पुस्तक प्रदान कर सत्कार किया गया.
हर वर्ष डॉ. गोविंद कासट के जन्मदिन निमित्त प्रभात टॉकीज में लगी मराठी फिल्म देखने योगेश पखाले की विद्यार्थियों के साथ उपस्थिति रहती है. मित्रमंडली को नेत्रहिन व दिव्यांगो के काम में पखाले का हमेशा सहयोग रहता है. पखाले दंपति का सत्कार मित्र मंडल के सुदर्शन गांग, प्रवीण मालपानी, महिला निरीक्षक अनिता उईके के हाथो किया गया. इस अवसर पर कमलताई गवई, जीवन गोरे, जयंतीभाई पोपट, प्रदीप जैन, किशोर बोरकर व उषाताई करवा आदि उपस्थित थे.

Back to top button